अबॉर्शन करा लो नहीं तो जिंदा... 60 और 58 साल के दो भाइयों ने 15 साल की लड़की से किया रेप, साजिश पता चलने पर किया ये काम

Odisha News: जगतसिंहपुर जिले में 60 और 58 साल के दो भाइयों ने एक साल तक 15 साल की नाबालिग बच्ची का बलात्कार किया. उसका बलात्कार करते रहे और जब वह 5 महीने की गर्भवती हुई तो उसे जिंदा दफनाने की कोशिश की. उन्होंने बच्ची का अबॉर्शन कराने का दावा किया.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 26 July 2025 7:30 AM IST

Odisha News: ओडिशा में एक बार फिर महिलाओं के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां जगतसिंहपुर जिले में 60 और 58 साल के दो भाइयों ने एक साल तक 15 साल की नाबालिग बच्ची का बलात्कार किया. पुलिस ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता उस आश्रम में आती थी जहां वे काम करते थे. बीते दिन पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया कि रेप के आरोपी भाई बच्ची को जिंदा दफनाने के कोशिश की, जब वह 5 महीने की गर्भवती हो गई. यह गैंगरेप का मामला है. क्यों तीसरा आरोपी संदिग्ध टुलू अभी लापता है. इसकी तलाश की जा रही है. आरोपी करीब एक साल से पीड़िता का रेप कर रहे हैं.

जिंदा दफनाने की कोशिश

पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी आश्रम में ही बच्ची को अपना शिकार बना लिया था. उसका बलात्कार करते रहे और जब वह 5 महीने की गर्भवती हुई तो उसे जिंदा दफनाने की कोशिश की. उन्होंने बच्ची का अबॉर्शन कराने का दावा किया. आरोपी ने पीड़िता को एक जगह बुलाया कि अबॉर्शन करा देंगे फिर वो मान गई. जब वहां पहुंची तो देखा दोनों भाइयों ने जिंदा मारने का प्लान बना रखा था. जमीन में एक गड्ढा खोदा हुआ था.

कैसे हुआ खुलासा?

रेप पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली. उसने अपने पिता को पूरी घटना के बारे में बताया. फिर जिला मुख्यालय अस्पताल में बच्ची का मेडिकल कराया गया. इसके बाद उसके पिता ने कुजांग पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों भाइयों की पहचान भाग्यधर दास (60) और पंचानन दास (58) के रूप में की.

वहीं एफआईआर में लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने शुरू में एक स्थानीय पंचायत पदाधिकारी को मामले की सूचना दी थी, जिसने उन्हें घटना को दबाने के लिए पैसे की पेशकश की. यहां तक कि पुलिस को मामले की सूचना देने पर धमकी भी दी. अब इस मामले की जांच की जा रही है.

पहले भी सामने आया मामला

इससे पहले जगतसिंहपुर में ही रविवार बलात्कार का मामला सामने आया था. एक और नाबालिग को कथित जन्मदिन पार्टी से लौटते समय लोगों ने अगवा कर लिया था. उसके साथ रेप किया. बच्ची फिर जान बचाने के लिए भाई तो एक ट्रक ड्राइवर के उसकी मदद करने की जगह इसका रेप किया. राज्य में पिछले महीने करीब 12 बलात्कार की घटनाएं घट चुकी हैं.

Similar News