एग्जिट पोल में किसी को नहीं मिला बहुमत, हरियाणा और J&K में कौन होगा किंगमेकर?
मतदान ख़त्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी हुए। पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के ज्यादा चांस लग रहे हैं। साथ ही जम्मू कश्मीर में त्रिकोणीय यानि हंग असेंबली बनने का अनुमान जताया जा रहा है। अब एग्जिट पोल का ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो नतीजे के बाद ही पता चल पायेगा।;
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो चुका है। अब सभी पार्टियां रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। मतदान ख़त्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी हुए। पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के ज्यादा चांस लग रहे हैं। साथ ही जम्मू कश्मीर में त्रिकोणीय यानि हंग असेंबली बनने का अनुमान जताया जा रहा है। अब एग्जिट पोल का ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो नतीजे के बाद ही पता चल पायेगा। बता दें, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में सुबह से ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
अब सवाल उठता है कि एग्जिट पोल में जो आंकड़े जारी हुए हैं वो किसी भी पार्टी का बहुमत का आंकड़ा नहीं है। अब माना जा रहा है कि जिस पार्टी को कम सीटें मिलेंगी वही किंग मेकर की भूमिका में नजर आने वाला है। इस हिसाब से जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ़्ती और हरियाणा में दुष्यंत चौटाला के साथ साथ निर्दलीय विधायकों की भूमिका ज्यादा रहने वाली है।
हरियाणा में बात की जाए तो एग्जिट पोलों का मानना है कि कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। इस बात से खुश कांग्रेस नेता अपनी सीट कन्फर्म करने के लिए जी तोड़ मेहनत करने में लगे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री की रेस में भूपेंद्र हुड्डा और शैलजा कुमारी के बीच तकरार चल रही है। फ़िलहाल दोनों ने इस फैसले को आलाकमान के भरोसे छोड़ दिया है। लेकिन दोनों नेताओं के बीच की रार समय समय पर सामने आते रहते हैं।
किसान आंदोलन और पहलवानों का मिला फायदा
अगर बीजेपी को कम सीटें आती है तो इसका सबसे बड़ा कारण किसान आंदोलन और पहलवानों की शिकायतों को अनदेखी को माना जाएगा। इसका फायदा उठाकर कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाने के करीब दिख रही है। साथ ही भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मेहनत रंग लाएगी। इसके साथ ही विनेश फोगाट की वजह से वोट प्रतिशत में भी बढ़त देखने को मिल सकती है।
चौटाला परिवार और निर्दलीय बन सकते हैं किंगमेकर
हरियाणा में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखऱ आजाद की जेजेपी-एएसपी गठबंधन और अभय चौटाला और मायावती की आईएनएलडी-बसपा गठबंधन का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है, इसको लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं। दोनों को उतनी सीट नहीं मिल रही है जितनी वो उम्मीद कर रहे थे। हालांकि दुष्यंत चौटाला 2019 के चुनाव किंगमेकर बनकर उभरे थे। ऐसे में अगर कांग्रेस और बीजेपी को थोड़ी कम सीटें आएंगी तो वो दुष्यंत चौटाला या अभय चौटाला के साथ गठबंधन कर सकते हैं। साथ ही इस बार हरियाणा में ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवारों के जीतने के आसार हैं। तो उम्मीद लगाई जा रही है कि सभी निर्दलीय उम्मीदवार एक ही पार्टी को समर्थन दे सकते हैं।
महबूबा बनेगी किंगमेकर?
एग्जिट पोल ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 35-40 सीटें देने का अनुमान जताया है। साथ ही बीजेपी को 25-28 सीट देने का अनुमान जताया है। इस तरह से माना जाए तो अगर एनसी गठबंधन 40 सीट भी ले आती है तो उम्मीद है कि महबूबा मुफ़्ती कांग्रेस को समर्थन दे सकती है और जम्मू कश्मीर में विपक्षी गठबंधन की सरकार बन सकती है। कांग्रेस को समर्थन देने के पीछे का कारण यह है कि वह पहले भी बीजेपी के साथ सरकार बना चुकी हैं। लेकिन आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही वह बीजेपी के खिलाफ हो गई। अगर एनसी और कांग्रेस मिलकर 40 सीट भी लाती है तो महबूबा मुफ़्ती समर्थन देकर किंगमेकर बन जाएगी।