श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी शताब्दी: नांदेड़ पहुंचना होगा आसान, रेलवे ने चलाई 6 विशेष ट्रेनें
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर नांदेड़ में होने वाले समागमों के लिए 6 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. अमृतसर, चंडीगढ़ और दिल्ली से चलने वाली ये ट्रेनें लाखों संगतों को बड़ी राहत देंगी.;
‘हिंद की चादर’ धन-धन साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर 24 और 25 जनवरी को तख्त श्री हज़ूर साहिब, नांदेड़ में आयोजित हो रहे विशाल शताब्दी समागमों को लेकर देशभर की संगतों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. संगतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यातायात और यात्रा के विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के गुरु घर पहुंच सकें.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सहयोग और प्रयासों से दमदमी टकसाल के मुखी संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा (संरक्षक, शताब्दी समागम प्रबंधक कमेटी) तथा तख्त श्री हज़ूर साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब संत ज्ञानी कुलवंत सिंह के नेतृत्व में उत्तरी रेलवे द्वारा संगतों की सुविधा के लिए 6 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेनें अमृतसर, चंडीगढ़ और दिल्ली से नांदेड़ के लिए चलाई जा रही हैं.
इन रूटों पर चलेंगी विशेष ट्रेनें
दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ डिवीजन द्वारा जारी सूची के अनुसार, शताब्दी समागमों के दौरान निम्नलिखित विशेष ट्रेनें संचालित होंगी -
- विशेष ट्रेन संख्या 04642 (अमृतसर-चेरलापल्ली) : 23 और 24 जनवरी को सुबह 3:35 बजे अमृतसर से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 3:30 बजे चेरलापल्ली (नांदेड़) पहुंचेगी.
- विशेष ट्रेन संख्या 04641 (चेरलापल्ली-अमृतसर) : 25 और 26 जनवरी को दोपहर 3:40 बजे चेरलापल्ली से चलकर तीसरे दिन सुबह 3:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
- विशेष ट्रेन संख्या 04524 (चंडीगढ़-हज़ूर साहिब नांदेड़) : 23 और 24 जनवरी को सुबह 5:40 बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.
- विशेष ट्रेन संख्या 04523 (हज़ूर साहिब नांदेड़–चंडीगढ़) : 25 और 26 जनवरी को रात 9:00 बजे नांदेड़ से चलकर तीसरे दिन सुबह 8:00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
- विशेष ट्रेन संख्या 04494 (हज़रत निजामुद्दीन–हज़ूर साहिब नांदेड़) : 23 और 24 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली से रवाना होकर अगले दिन शाम 4:20 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.
- विशेष ट्रेन संख्या 04493 (हज़ूर साहिब नांदेड़–हज़रत निजामुद्दीन): 24 और 25 जनवरी को रात 8:10 बजे नांदेड़ से चलकर अगले दिन रात 11:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
हवाई यात्रा में भी राहत की उम्मीद
रेल सुविधाओं के साथ-साथ संगतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हवाई सेवाओं में भी उड़ानों की संख्या बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है, ताकि देश के अन्य हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिल सके.
गुरु घर पहुंचने की अपील
इस अवसर पर संत ज्ञानी कुलवंत सिंह, संत ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा, रामेश्वर नाइक, जसपाल सिंह सिद्धू (चेयरमैन, सुप्रीम काउंसिल नई मुंबई गुरुद्वारा) और चरणदीप सिंह हैप्पी (सदस्य, अल्पसंख्यक आयोग, महाराष्ट्र सरकार) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रेलवे विभाग का आभार जताया. उन्होंने संगतों से अपील की कि वे 24-25 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय शताब्दी समागमों में बड़ी संख्या में पहुंचकर गुरु घर की खुशियां और आशीर्वाद प्राप्त करें.