दिल्ली-यूपी से लेकर पहाड़ी राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; कब होगी मॉनसून की एंट्री?
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. सोनभद्र जिले के घोरावल में सबसे ज्यादा 136 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि श्रावस्ती में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई.;
उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून ने ज़ोरदार दस्तक दी है. लगातार बढ़ती गर्मी और उमस से परेशान लोगों को अब राहत भरी बारिश का मौसम नसीब हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल-उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में मानसूनी बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और हवा में ताज़गी लौट आई है. किसानों के लिए यह बारिश बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह खरीफ फसलों की बुआई के लिए आदर्श समय है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में तेज़ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है, ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
यूपी में एक्टिव हुआ मॉनसून
उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और इसका व्यापक प्रभाव प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है और अगले कुछ दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 22 और 23 जून को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अतिरिक्त, मौसम विभाग ने आगामी 27 जून तक राज्य में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है.
15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
विशेष रूप से 22 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में गरज-चमक और तेज बौछारों के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान कई स्थानों पर बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो कि अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी को दर्शाता है। यह अलर्ट रविवार से लेकर सोमवार तक प्रभावी रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम
शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम बदला और दोपहर में कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इससे न केवल उमस से राहत मिली बल्कि तापमान भी गिरकर 37 डिग्री अधिकतम और 28 डिग्री न्यूनतम पर आ गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6-7 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें :भगवान विष्णु - अजब दुनिया तेरी, गजब तेरे भगत! श्रीराम हुए भाजपाई, ममता के जगन्नाथ
बिहार में वज्रपात की आशंका
बिहार में भी मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं राजस्थान में भी मानसूनी बारिश ने गर्मी से राहत दी है. कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है और आने वाले दिनों में यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है.