बॉर्डर पर सेना के जवानों और जरूरी सामानों को पहुंचाएगा लोकल हेलीकॉप्टर, इंडियन आर्मी ने शुरू की तैयारी
भारतीय सेना अब बॉर्डर पर सेना की कमियों को दूर आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए अनूठा कदम उठा रही है. इस संबंध में सेना ने एक योजना तैयार की है. जिसके तहत बॉर्डर पर हेलीकॉप्टर के तहत सामान जरुरी पहुंचाया जाने वाला है. इससे बॉर्डर पर आने वाली समस्या काफी हद तक कम होगी.;
भारतीय सेना सिविल एजेंसी से हेलिकॉप्टर लेने की तैयारी कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी सीमाओं पर सैन्य तंत्रों की सप्लाई को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया जा रहा है. ऐसा इसलिए ताकी जरुरत पड़ने पर प्रभावित इलाकों को से निकलने के लिए कई काम करने के लिए सिविल एजेंसियों से हेलीकॉप्टर किराए पर लेने की योजना बना रही है.
इस योजना के तहत इन हेलीकॉप्टर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में स्थित कई इलाकों में भेजने की योजना तैयार की जा रही है. इनमें द्रास, कारगिल, बटालिक, डोडा, किश्तवार और गुरेज जैसे इलाके शामिल होंगे. हेलिकॉप्टर को सर्दियों के दौरान नवंबर से लेकर अप्रैल तक राशन, ईंधन और अन्य भंडार और परिचालन उद्देश्यों के भंडारण के लिए तैनात किया जाएगा. इस संबंध में कई एजेंसियों से हेलिकॉप्टर के लिए कोटेशन मंगवाए गए हैं.
सेना ने मंगवाए प्रस्ताव
सेना द्वारा मंगवाए गए प्रस्तावों प्रति घंटे उड़ान की दर और अतिरिक्त उड़ान घंटे शामिल होने वाले हैं. वहीं इस संबंध में अदधिकारियों का कहना है कि ऐसा बहुत कम बार हुआ है, जब सेना शीतकालीन स्टॉकिंग, सैन्य सामान की आपूर्ति को पूरा करने के लिए और अन्य कार्यों को चसाने के उद्देश्यों के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लेगी.
सेना की इस योजना को आप आउटसोर्सिंग योजना का एक पार्ट समझ सकते हैं. इसके लिए काफी बड़े पैमाने पर इसके लिए बड़े पैमाने पर पूंजीगत व्यय की आवश्यकता होती है. वहीं इस योजना से भी पता चलता है कि इन हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल सेने का पुराने चेतक और चीताह को चुस्त करने में किया जाने वाला है. कई बार सेना को कई जटिलताओं जैसे सर्विस इशू का सामना करना पड़ता है. ऐसे समय में यह योजना कारगर साबित हो सकती है.
अगले तीन वर्षों में तकनीकी जीवन. सेना की योजना अंततः इन्हें स्वदेशी हल्के उपयोगिता हेलीकाप्टरों से बदलने की है. चीता फ्लीट के पास बड़े हेलिकॉप्टर और बड़े हेलीपैड की कारण ये ऊंचाई वाले इलाकों में नहीं पहुंच पाते हैं. इस समस्या को हल करने में यह हेलिकॉप्टर काफी मदद करने वाले हैं.इस पर एक अधिकारी ने कहा कि खासतौर पर सभी छोटे चॉपर्स अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे.