हवाई हमले के समय कैसे रखें खुद को सुरक्षित? जान बचाने के ये 7 तरीके जानना है बेहद जरूरी...
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. गुरुवार को दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन हमले भी हुए हैं. भारत ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई राज्यों में मॉक ड्रिल शुरू की हैं ताकि हवाई हमले की स्थिति में लोग सही कदम उठा सकें. ऐसे हालात में एयरफोर्स कैसे प्रतिक्रिया देती है, एयर सायरन क्यों बजता है, और आम लोगों को क्या-क्या एहतियात बरतनी चाहिए, जानिए हर बात.;
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. दोनों देशों के बीच एयरस्पेस बंद होने के बाद अब हवाई हमलों की पुष्टि हो चुकी है. गुरुवार को कई सीमावर्ती सेक्टरों में पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया.
भारत ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमान और 50 ड्रोन मार गिराए. इसके अलावा उसकी कई मिसाइलें भी मार गिराई गईं. सीमा से सटे कई शहरों में गुरुवार को ब्लैकआउट करना पड़ा.
अब सवाल यह उठता है कि हवाई हमले के समय क्या करें? कहां छिपें? कैसे खुद को बचाएं? यहां जानिए वो जरूरी बातें जो आपकी जान बचा सकती हैं:
एयरफोर्स क्या करती है जब हमला होता है?
दुश्मन के किसी भी ऑब्जेक्ट (मिसाइल, ड्रोन या फाइटर जेट) को इंडियन एयरफोर्स के रेडार तुरंत पकड़ लेते हैं. लोकेशन, स्पीड और टारगेट ज़ोन का तुरंत विश्लेषण होता है. सायरन बजते ही खतरे की जानकारी मिल जाती है, और एयरफोर्स जवाबी कार्रवाई में मिसाइल या इंटरसेप्टर भेज देती है.
सायरन क्यों बजता है और इसका मतलब क्या होता है?
जब हवाई हमला या मिसाइल अटैक निकट हो, तब 1-3 मिनट का तेज़ सायरन बजाया जाता है. यह अलर्ट देता है कि तुरंत सुरक्षित जगह पर चले जाएं.
अगर सायरन सीधा, बिना उतार-चढ़ाव के 1 मिनट बजे, इसका मतलब है कि खतरा टल गया है.
कहां छिपें जब सायरन बजे?
- सबवे या अंडरपास में छिपना सबसे सुरक्षित होता है
- अगर आप खुले में हैं, तो किसी फ्लाईओवर के नीचे चले जाएं, खासकर जहां ऊंचाई कम हो
- बिल्डिंग में हैं तो वॉशरूम, सीढ़ियों के नीचे या मजबूत दीवारों वाली जगह पर चले जाएं०
ये 5 चीजें तुरंत बंद कर दें
- बिजली का मेन स्विच
- गैस सिलेंडर या हीटर
- एसी, कूलर
- मोबाइल चार्जर या भारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़
- खिड़कियां और दरवाजे बंद करें
इमरजेंसी किट में क्या रखें
- पीने का पानी
- सूखा भोजन (बिस्किट, नमकीन)
- टॉर्च और बैटरियां
- फर्स्ट एड किट
- मोबाइल पावर बैंक और दस्तावेज
अफवाहों पर ध्यान न दें
- सिर्फ सरकारी निर्देशों पर विश्वास करें
- सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों से बचें
- जरूरी जानकारी के लिए सरकारी ऐप या न्यूज़ चैनल देखें