भारत को मिला ब्रह्मास्त्र ! पहली बार हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, जानें क्या है खूबियां
Hypersonic Missile Specialities: भारत ने 16 नवंबर को लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल पर रडार का भी कोई असर नहीं होगा. मिसाइल के सफल परीक्षण को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ऐतिहासिक पल बताया है.;
Hypersonic Missile Test India: भारत रक्षा क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहा है. इसमें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) भी काफी मदद कर रहा है. डीआरडीओ ने 16 नवंबर (रविवार) को ओडिशा तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया. इस मिसाइल को भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए 1500 किमी से अधिक की दूरी के लिए विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. मिसाइल को कई डोमेन में तैनात विभिन्न रेंज सिस्टम द्वारा ट्रैक किया गया था.
हाइपरसोनिक मिसाइल को हैदराबाद के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स की लैब के साथ-साथ डीआरडीओ की अन्य विभिन्न प्रयोगशालाओं और उद्योग भागीदारों द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है.मिसाइल का परीक्षण डीआरडीओ और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की मौजूदगी में किया गया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को बधाई दी है. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक पल बताया और कहा कि इस उपलब्धि से हमारा देश अब ऐसे चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और एडवांस्ड मिलिट्री टेक्नोलॉजी है.
हाइपरसोनिक मिसाइल की खासियत
हाइपरसोनिक मिसाइल की खासियतों के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यह मिसाइल ध्वनि की रफ्तार से करीब पांच गुना स्पीड से उड़ान भर सकती है. ध्वनि की रफ्तार 1235 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि मिसाइल की न्यूनतम स्पीड ही 6174 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस मिसाइल में क्रूज और बैलेस्टिक दोनों के फीचर्स पाए जाते हैं.
हाइपरसोनिक मिसाइल अलग-अलग पेलोड ले जाने और किसी भी हालत में ऑपरेशन को अंजाम देने में सक्षम है. यह मिसाइल दुश्मन के रडार को भी चकमा दे सकता है.
केवल पांच देशों के पाास है हाइपरसोनिक मिसाइल की क्षमता
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, भारत, फ्रांस, अमेरिका, चीन और रूस के पास ही हाइपरसोनिक मिसाइल की क्षमता है. हालांकि, ईरान के भी इस तरह की मिसाइल के परीक्षण करने की बात सामने आई है.india drdo conducts successful flight trial of long range hypersonic missile know its specialties