Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ पर सरकार का फोकस, पीएम मोदी बोले - आगे और तेज़ होगी सुधारों की रफ्तार
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. तो बुधवार 26 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए पढ़ें यह लाइव अपडेट.;
राहुल गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि डॉ. सिंह का योगदान देश के आर्थिक और राजनीतिक विकास में अविस्मरणीय रहा और उनकी दूरदर्शिता भारतीय राजनीति में हमेशा प्रेरणास्रोत बनी रहेगी.
जयपुर के चौमूं में पत्थरबाजी पर DCP का बयान: 'अवैध कब्जे को दोबारा जमाने की कोशिश, पुलिस पर हुआ हमला'
जयपुर (राजस्थान) के चौमूं इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. मामले पर डीसीपी वेस्ट जयपुर हनुमान प्रसाद मीणा ने स्थिति साफ करते हुए बताया कि इलाके में लंबे समय से अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था. डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने कहा कि “यहां कलंदरिया मस्जिद है, जहां अतिक्रमण को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. एक पक्ष ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया था, लेकिन कुछ लोग लोहे के एंगल लगाकर उसे स्थायी रूप से दोबारा खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे. जब पुलिस उन ढांचों को हटा रही थी, तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.” उन्होंने आगे कहा कि “घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इलाके में शांति है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.”
वीर बाल दिवस पर लखनऊ में कीर्तन समागम, सीएम योगी ने गुरु तेग बहादुर जी को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ में वीर बाल दिवस और साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित कीर्तन समागम कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहभागिता की. इस मौके पर सीएम योगी ने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका त्याग देश की आत्मा और धर्म की रक्षा के लिए सदैव प्रेरणा देता रहेगा. कार्यक्रम में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला, जहां कीर्तन के माध्यम से गुरु परंपरा और वीरता की गाथाओं को स्मरण किया गया.
‘ईज़ ऑफ लिविंग’ पर सरकार का फोकस, पीएम मोदी बोले - आगे और तेज़ होगी सुधारों की रफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि केंद्र सरकार आम नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए लगातार सुधारों पर काम कर रही है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक थ्रेड का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसमें उन तमाम प्रयासों के उदाहरण दिए गए हैं, जिनके ज़रिये लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को सरल बनाया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी सरकार की सुधार यात्रा और अधिक जोश व गति के साथ जारी रहेगी.
राबड़ी देवी का सरकारी आवास खाली, पौधे और सामान हटाया गया
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मौजूदा सरकारी आवास को खाली करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्हें नया आवास आवंटित किया गया है, जिसके बाद वर्तमान आवास से पौधे और अन्य सामान बाहर निकाले जा रहे हैं. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, औपचारिक प्रक्रिया के तहत यह स्थानांतरण किया जा रहा है. नए आवास में शिफ्टिंग पूरी होने के बाद पुराना बंगला पूरी तरह खाली कर दिया जाएगा.
‘क्या भारत को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं?’ अल्पसंख्यकों, धर्म और सड़कों पर धार्मिक प्रदर्शन पर पवन खेड़ा का तीखा सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भारत में धार्मिक आयोजनों और अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए सवाल उठाया कि क्या देश को बांग्लादेश जैसी स्थिति की ओर धकेला जा रहा है, जहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होते हैं. उन्होंने कहा कि त्योहार मनाना हर किसी का अधिकार है, लेकिन किसी मस्जिद या चर्च के बाहर जाकर उकसावे वाले गाने बजाना या जानबूझकर धार्मिक प्रदर्शन करना न तो धर्म है और न ही भारत की सभ्यता का हिस्सा. खेड़ा ने साफ किया कि वे खुद हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, लेकिन किसी दूसरे धर्म के पूजा स्थल के सामने जाकर उसे पढ़ने की मानसिकता को उन्होंने अस्वीकार्य बताया. उनके मुताबिक, भारत की पहचान सहिष्णुता, सह-अस्तित्व और संवैधानिक मूल्यों से है, न कि धार्मिक टकराव से.
BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन आज असम दौरे पर, गुवाहाटी में अहम बैठकों में लेंगे हिस्सा
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन आज असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंच रहे हैं. अपने दौरे के दौरान वह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित असम प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा नितिन नवीन प्रदेश भाजपा मुख्यालय का दौरा करेंगे और राज्य भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल होंगे. यह दौरा संगठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीतियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
आज से महंगा हुआ ट्रेन का सफर, बढ़ा किराया आज से होगा लागू
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज से झटका लगने वाला है. भारतीय रेलवे ने देशभर में ट्रेन किराए में बढ़ोतरी लागू कर दी है, जिसके चलते यात्रियों को अब पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. यह पिछले छह महीनों में दूसरी बार है जब रेलवे ने किराए में इजाफा किया है. इससे पहले जुलाई 2025 में रेलवे ने किराया बढ़ाया था, जिससे रेल मंत्रालय को करीब ₹700 करोड़ की अतिरिक्त आय हुई थी.
मिरवाइज उमर फारूक ने X प्रोफाइल से हटाई 'हुर्रियत चेयरमैन' की उपाधि
कश्मीर घाटी के प्रमुख धार्मिक नेता और मृदु अलगाववादी आवाज़ मिरवाइज उमर फारूक ने गुरुवार शाम अपने सत्यापित X प्रोफाइल से 'चेयरमैन ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस' की उपाधि हटा दी.
दिल्ली में स्मॉग की चादर, ITO इलाके में हवा बेहद खराब
राष्ट्रीय राजधानी के ITO इलाके में स्मॉग की मोटी परत देखने को मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इस क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 314 दर्ज किया गया है, जिसे ‘बहुत खराब’ (Very Poor) श्रेणी में रखा गया है. खराब हवा के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है.