Aadhaar Card में फ्री में बदलें घर का पता, फॉलो करें ये ऑनलाइन प्रोसेस

सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने समेत सभी निजी कार्यों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आधार को समय-समय पर अपडेट कराने की जरूरत होती है. UIDAI ने मुफ़्त आधार अपडेट की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया है, जिससे नागरिकों को जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड अपडेट करने का समय मिल सके. किराए पर रहने वालों को हमेशा नए घर में शिफ्ट होने पर एड्रेस चेंज करने की जरूरत पड़ती है.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 20 Dec 2024 9:44 PM IST

Change Address in Aadhaar Card: आधार कार्ड देश के किसी भी नागरिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने समेत सभी निजी कार्यों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आधार को समय-समय पर अपडेट कराने की जरूरत होती है, जिससे जहां-जहां आधार लिंक हैं वहां पर लेटेस्ट जानकारी अपडेट हो जाए.

जानकारी के अनुसार UIDAI ने मुफ़्त आधार अपडेट की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया है, जिससे नागरिकों को जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड अपडेट करने का समय मिल सके. किराए पर रहने वालों को हमेशा नए घर में शिफ्ट होने पर एड्रेस चेंज करने की जरूरत पड़ती है. आज हम आपको ऑनलाइन आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करते हैं, इसके बारे में बताएंगे.

ऑनलाइन कैसें करें एड्रेस चेंज?

  1. आप घर बैठे फ्री में आधार कार्ड में पता बदल सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले uidai की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. अपना आधार नंबर डालें और रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा इससे लॉग इन करें.
  3. आधार में एड्रेस अपडेट पर क्लिक करें.
  4. घर के पते से जुड़ा कोई डॉक्टूमेंट अपलोड करें. जैसे पासपोर्ट, बिजली बिल, वोटर आईडी कार्ड या गैस सिलेंडर का बिल आदि.
  5. अपनी डिटेल की एक बार दोबारा से जांच करें और सबमिट कर दें.
  6. प्रोसेस पूरा होने पर आपको एसआरएन मिल जाएगा.
  7. एक महीने के अंदर आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा.

ऐसे चेक करें एड्रेस अपडेट का स्टेटस

  1. आधार कार्ड में नया पता अपडेट करने के बाद आपको कुछ दिन का इंतजार करना होता है. आप अपडेट स्टेटस भी घर बैठ ही चेक कर सकते हैं. SRN या URN नंबर की मदद स्टेटस का पता लगा सकते हैं.
  2. इसके लिए आपको नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करना होगा.
  3. सबसे पहले uidai की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें और स्टेटस पोर्टल पर जाएं.
  4. इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर और SRN/URN डालें करें.
  5. नंबर पर आए ओटीपी को डालकर आगे बढ़ें.
  6. इसके बाद आपको एड्रेट अपडेट की जानकारी मिल जाएगी.

आधार में एड्रेस बदलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  1. पासपोर्ट
  2. बैंक स्टेटमेंट या पासबुक
  3. मतदाता पहचान पत्र
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. उपयोगिता बिल (बिजली, पानी, टेलीफोन)
  6. संपत्ति कर रसीद
  7. राशन कार्ड
  8. पेंशनर कार्ड

Similar News