ऐसे नौकरों से भगवान ही बचाए! किसके भरोसे मां-बाप को छोड़ विदेश में रह रहे लोग? आपसे ही सैलरी लेकर कहीं उन्‍हें जहर तो नहीं दे रहे...

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में विदेश में बसे बच्चों के पीछे भारत में लाखों बुजुर्ग माता-पिता तन्हा छूटते जा रहे हैं. उनकी देखभाल की जिम्मेदारी अक्सर घरेलू नौकर-नौकरानियों के भरोसे होती है, लेकिन यही भरोसा कई बार जानलेवा साबित हो रहा है. स्टेट मिरर हिंदी के एक एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में देश की जानी-मानी महिला जासूस निधि जैन ने ऐसा ही एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला उजागर किया, जहां एक घरेलू नौकरानी बुजुर्ग महिला को चाय में नशीली गोलियां मिलाकर पिलाती थी, ताकि वह बेहोशी में रहे और नौकरानी आराम से चोरी व शोषण कर सके.;

( Image Source:  Sora AI )
By :  संजीव चौहान
Updated On : 22 Dec 2025 5:47 PM IST

‘आज की मशीन बन चुकी भागमभाग वाली जिंदगी या इंसानी दुनिया में सब कुछ संभव है. इस अंधी दौड़ में यहां रिश्ते-नाते, पैसा-विश्वास सब दम तोड़ रहे हैं. हद तो तब हो जाती है जब कोठियों में तन्हा रहने वाले बुजुर्गों की सेवा में मोटी पगार-तनख्वा लेकर घरेलू नौकर-नौकरानी के रूप में काम करने वाले कुछ बेईमान, बेबस बुजुर्गों की सेवा करने की आड़ में उन्हें नशीली दवाइयों का शिकार बनाने लगें. ताकि मोटी पगार भी मिलती रहे और अपनों से दूर आलीशान कोठियों-बंगलों में तन्हा पड़े जिंदगी के अंतिम बाकी बचे दिन जैसे-तैसे घसीट कर गुजार रहे इन्हीं बुजुर्गों को लूटते-खसोटते भी रहें. जिनकी मतलबपरस्त धन्नासेठ औलादों से ये घरेलू नौकर-नौकरानियां हर महीने मोटी पगार वसूल रहे है.’

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

जी हां चौंकिए मत. खबर सच और तथ्यपरक है. इसमें AI से तैयार यूं ही हवा में कुछ भी ऊट-पटांग या मिर्च-मसाला लगी बे-सिर-पैर की कोई खबर नहीं है. इसका खुलासा हाल ही में “स्टेट मिरर हिंदी” के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन के साथ एक ‘पॉडकास्ट’ में हुआ है. पॉडकास्ट की इस एक्सक्लूसिव कड़ी की विशेष मेहमान थीं देश की बेहद कम उम्र की मगर जबर की अनुभवी महिला जासूस निधि जैन (Woman Detective Nidhi Jain). महिला जासूस निधि जैन के पति नमन जैन (Private Detective Naman Jain) खुद भी भारत के चुनिंदा जासूसों में शुमार हैं. नमन जैन-निधि जैन जासूस दंपत्ति “स्लीथ्स इंडिया डिटेक्टिव्स” (SLEUTHS INDIA DETECTIVES) नाम की देश की एक प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी के निदेशक हैं.

रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

स्टेट मिरर हिंदी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान यूं तो महिला जासूस निधि जैन ने जासूसी की दुनिया के अंदर के तमाम हैरतंगेज सच और चौंकाने वाली कहानियों का बेबाकी से जिक्र किया. निधि जैन ने मगर अपनों से दूर करोड़ों की कोठी-बंगलों में घरेलू नौकर-चाकरों की बैसाखियों-कंधों पर तन्हा जीवन गुजारने को मजबूर भारत के लाखों बुजुर्गों के दु:ख से जुड़ी जो एक कहानी बतौर उदाहरण बयान की, उसे सुनकर-देखकर-पढ़कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे और संवेदनशील इंसान की आंखों में आंसू आ जाएंगे.

Full View

महिला जासूस निधि जैन (Woman Detective Nidhi Jain) के मुताबिक, “बीते 20-25 साल में इंसानी दुनिया में जिस तरह से आज की पीढ़ी की भागमभाग वाली जिंदगी मशीन बनी है. समाज के इस बदलाव ने सबसे ज्यादा कष्ट भारत के उन लाखों बुजुर्गों को नुकसान पहुंचाया है, जो अपनों से दूर लाखों करोड़ों के आलीशान कोठी बंगलों में तन्हा रहने के मजबूर हैं. एक अदद उन घरेलू नौकर-चाकरों के सहारे जो इन्हीं बुजुर्गों के अपने खून के रिश्तों से हर महीने मोटी पगार लेकर भी इन बुजुर्गों के साथ विश्वासघात करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

एक ऐसा केस जिसने आंखें खोल दीं...

निधि जैन बताती हैं, “मेरे पास कुछ समय पहले इनवेस्टीगेशन (जासूसी) के लिए एक ऐसा केस आया जिसमें भारत से दूर विदेश में रहने वाले एक युवा कपल ने संपर्क किया. उस दंपत्ति के मुखिया ने भारत में अकेली रह रही बुजुर्ग मां की देखभाल के लिए मोटी मंथली पगार पर एक घरेलू नौकरानी रखी हुई थी. जो अधिकांश वक्त बुजुर्ग महिला के साथ ही बिताती थी. खाना बनाने से लेकर, घर की साफ-सफाई, कपड़े आदि धोने का भी ध्यान रखने के उद्देश्य से रखी गई थी. बुजुर्ग महिला का बेटा और बहू विदेश में रहते हैं. यह बात घरेलू नौकरानी को पता थी.

जब हमारी कंपनी को बुजुर्ग महिला के विदेश में रहने वाले बेटे ने शक जाहिर किया था कि, उनकी मां अक्सर जब वीडियो कॉल पर बात करती हैं तो वे नीम-बेहोशी-गफलत की सी हालत में रहती हैं. अक्सर अधिकांश समय वह सोती हुई सी ही वीडियो कॉल पर दिखाई पड़ती हैं. आखिर ऐसा क्यों? यह हमारी कंपनी को जासूसों को पता करना था. हमने जब उस घर की निगरानी खुफिया तरीके से करनी शुरू की तो हमारा पहला शक बुजुर्ग महिला की देखभाल के लिए घर में रखी गई घरेलू नौकरानी पर गया. हम मगर हवा में यूं ही कोई दावा या शक घरेलू नौकरानी पर नहीं कर सकते थे. हमें मय सबूत के साबित करना था कि आखिर अंदरखाने का सच क्या है?

बुजुर्ग के घर खुफिया कैमरे लगाकर सामने लाए हकीकत

सबूत जुटाने के लिए हमारे जासूसों ने विदेश में रह रहे अपने क्लाइंट (भारत में घरेलू नौकरानी के सहारे अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का बेटा) की कानूनन इजाजत से, घर के अंदर खुफिया कैमरे हर उस जगह पर लगा दिये, जहां-जहां घरेलू नौकरानी का प्रवेश संभव था. यह काम हमारे जासूसों ने तब किया जब घरेलू नौकरानी बुजुर्ग महिला के पास से देर रात अपने घर चली जाती थी. ताकि संदिग्ध घरेलू नौकरानी को इस बात की भनक न लग सके कि उस पर हमारी खुफिया टीमें गुप्त नजरें लगा चुकी हैं.

चाय में नशे की गोलियां दे रही थी नौकरानी

कुछ वक्त में ही हमारी खुफिया टीमों की मेहनत रंग ले आई. जब हमने बुजुर्ग महिला के घर में लगाए गए खुफिया कैमरों की फुटेज चेक की और पूरा माजरा विदेश में रह रहे अपने क्लाइंट को बताया तो वे हैरान रह गए. गुप्त कैमरों की फुटेज में साफ-साफ रिकॉर्ड हो चुका था कि घरेलू नौकरानी बुजुर्ग महिला की सेवा में ज्यादा वक्त और मेहनत न लगे, ड्यूटी ऑवर्स में खुद भी आराम कर सके, इसके लिए वह बाजार से एक नशीली दवाई ले आई थी. जिसे उसने घर की अलमारी में ऐसे छिपा कर रख दिया था जिसके ऊपर बुजुर्ग महिला की नजर न पड़ सके. उस नशीली दवाई की गोलियों को पीसकर (पावडर रूप में) घरेलू नौकरानी महिला की चाय में मिलाकर उन्हें पिला देती थी. बुजुर्ग महिला को नौकरानी की इस करतूत की भनक तक नहीं थी.

हां, चोरी-छिपे घरेलू नौकरानी द्वारा किए जा रहे इस जानलेवा विश्वासघात से बुजुर्ग महिला अक्सर नशे और नींद की सी हालत में लगातार रहने लगी थीं. यह बात बुजुर्ग महिला के विदेश में रहने वाले बेटा-बहू ने वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान पकड़ी. तब उन्होंने महिला जासूस निधि जैन की प्राइवेट डिटेक्टिव कंपनी से संपर्क साधा. शुरूआती पूछताछ में घरेलू नौकरानी ने बुजुर्ग महिला के नींद में और अक्सर नीम बेहोशी की हालत में रहने की बात को मानने से ही साफ इनकार कर दिया. उस मक्कार और जानलेवा धोखेबाज घरेलू नौकरानी की पोल-पट्टी तब सबूतों के साथ जमाने के सामने खुल गई जब, उसे घर में खुफिया कैमरों की फुटेज दिखाई गई.

विदेश में रह रहे बेटा-बहू को नौकरानी पर था शक

जब उस खुफिया कैमरों में दर्ज फुटेज की मदद से घरेलू नौकरानी द्वारा बुजुर्ग महिला को चाय में मिलाकर पिलाने वाली नशीली गोलियों का रैपर अलमारी से बरामद किया गया. जब खुफिया कैमरों की रिकॉर्डिंग में घरेलू नौकरानी, बुजुर्ग महिला की अलमारी से रुपए चोरी करके ले जाती दिखाई गई. इस हैरान करने वाले सच को सामने लाने वाली महिला जासूस कंपनी की निदेशक और देश की मशहूर महिला जासूस निधि जैन विशेष बातचीत के दौरान कहती हैं, “दरअसल यह तो भला हो कि भारत में घरेलू नौकरानी के सहारे रहने वाली बुजुर्ग महिला को बिना किसी बीमारी के ही हर वक्त नशे की हालत में रहने की बाद उनके विदेश में रह रहे बेटा-बहू ने पकड़ ली. और उन्होंने तह तक पहुंचने की लिए हमारी कंपनी के जासूसों को हायर कर लिया.

सवाल यह है कि ऐसे न मालूम कितने घरेलू नौकर-नौकरानियों के सहारे जो बुजुर्ग आलीशान इमारतों-बंगलों में अपना तन्हा जीवन अपनों से दूर बसर करने को मजबूर होंगे, उन तक कैसे कौन और क्यों अपने आप पहुंचेगा.”

Similar News