500 का नोट असली है या नकली, कैसे पहचानें? जानें 10 आसान तरीके

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ₹500 के नोट की पहचान के लिए कई सिक्योरिटी फीचर्स निर्धारित किए हैं, जिनके ज़रिए कोई भी व्यक्ति नकली और असली नोट में फर्क कर सकता है. सबसे पहले, नोट को रोशनी में देखने पर महात्मा गांधी का वॉटरमार्क और ‘500’ का अंक दिखाई देता है, जो किसी भी नकली नोट में या तो मौजूद नहीं होता या बेहद हल्का होता है. इसके अलावा, आप...;

( Image Source:  canva )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 April 2025 9:51 PM IST

500 Note Fake of Real, How to Check: आज के दौर में नकली नोट का चलन तेजी से बढ़ा है. आए दिन पुलिस जाली या फेक करेंसी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करती है. कई केस में 500 के नकली नोट भारी मात्रा में बरामद हुए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन नकली नोटों की पहचान कैसे करें.

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार, 500 रुपये के असली नोट की पहचान के लिए कुछ खास सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं, जिन्हें हर आम आदमी आसानी से चेक कर सकता है. नोट को रोशनी में देखने पर '500' और महात्मा गांधी की वॉटरमार्क इमेज दिखती है. इसके अलावा, नोट को हल्का झुकाने पर कलर-शिफ्टिंग इंक में '500' चमकता है, जो हरे से नीले रंग में बदलता है.

नोट पर देवनागरी में ५००, अशोक स्तंभ, और सिक्योरिटी थ्रेड जैसी कई चीज़ें होती हैं, नकली नोट में नहीं होती या हूबहू नहीं बन पातीं. नोट के पीछे के हिस्से में स्वच्छ भारत लोगो, प्रिंटिंग ईयर, और लैंडमार्क की इमेज होती है. नकली नोट को बैंक या पुलिस के पास रिपोर्ट करना एक जिम्मेदार नागरिक की निशानी है.

₹500 के असली नोट को पहचानने के 10 पक्के तरीके

  1. वॉटरमार्क जांचें (Watermark): नोट को रोशनी में देखें. महात्मा गांधी की तस्वीर और 500 का वॉटरमार्क साफ दिखेगा. नकली नोटों में ये या तो नहीं होता या धुंधला होता है.
  2. सिक्योरिटी थ्रेड (Security Thread): असली नोट में एक पतली सिल्वर लाइन होती है, जिसमें ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखा होता है. ये लाइन अलग-अलग एंगल से हरे और नीले रंग की दिखती है. नकली नोटों में यह थ्रेड प्रिंट किया हुआ लगता है, उभरा हुआ नहीं.
  3. कलर शिफ्टिंग इंक (Colour Changing Ink): नोट को हल्का झुकाने पर '500' लिखा हुआ भाग हरे से नीले रंग में बदलता है. यह इंक नकली नोटों में सामान्य सा दिखता है, उसमें शेड नहीं आता.
  4. माइक्रो लेटरिंग (Microlettering): गांधी जी की तस्वीर के पास छोटे अक्षरों में *‘RBI’ और ‘500’* लिखा होता है. इसे आप केवल आवर्धक लेंस (magnifying glass) से ही देख सकते हैं.
  5. देवनागरी अंक और टाइपिंग: नोट पर '५००' देवनागरी में लिखा होता है. साथ ही English में भी Five Hundred साफ-सुथरे टाइप में होता है.
  6. महात्मा गांधी की तस्वीर: तस्वीर बिल्कुल सेंटर में नहीं, थोड़ी दाईं ओर होती है. नकली नोटों में गांधी जी की फोटो या तो साफ नहीं होती या थोड़ा अजीब लगती है।
  7. रेजर इंक प्रिंट (Intaglio Printing): RBI का लोगो, गांधी जी की तस्वीर और अशोक स्तंभ हल्का उभरा हुआ होता है. उंगली से छूने पर थोड़ी खुरदरी फीलिंग आती है।
  8. स्वच्छ भारत अभियान लोगो: नोट के पीछे स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और उसका स्लोगन होता है. नकली नोट में ये धुंधला या गलत साइज में हो सकता है.
  9. नोट का साल (Year of Printing): नोट के पीछे निचले हिस्से में प्रिंटिंग का साल लिखा होता है. असली में ये स्पष्ट होता है।
  10. ब्लीड लाइन और पहचान चिह्न (For Visually Impaired): नोट के बाएं किनारे पर उभरी हुई *ब्लीड लाइन और पहचान चिह्न* होते हैं – ये visually impaired लोगों की मदद के लिए हैं। नकली नोट में अक्सर ये गायब रहते हैं।

अगर 500 के नोट के असली होने पर शक हो तो क्या करें?

  • ऐसे नोट को बैंक या नज़दीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट करें. खुद से फाड़ें या फेंकें नहीं. यह कानूनन जुर्म है.
  • RBI की वेबसाइट पर सिक्योरिटी फीचर्स की ऑफिशियल लिस्ट चेक की जा सकती है.

Similar News