ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले कैसे पहचानें नकली क्यूआर कोड?

हमेशा पेमेंट करते वक्त रखें खास बातों का ध्यान. जहां क्यूआर कोड पेमेंट को और आसान बनाते हैं, अगर सावधानी से उपयोग न किया जाए तो वो फ्रॉड भी हो सकते हैं. वहीं इन सुझावों का पालन करके और सतर्क रहकर, आप खुद को क्यूआर कोड धोखाधड़ी का शिकार होने से बचा सकते हैं. पेमेंट करने से पहले इन बातों का हमेशा ख्‍याल रखें.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  कुसुम शर्मा
Updated On : 23 Jan 2025 5:57 PM IST

क्यूआर कोड पेमेंट को और आसान बनाते हैं, अगर सावधानी से उपयोग न किया जाए तो वो फ्रॉड भी हो सकते हैं. वहीं इन सुझावों का पालन करके और सतर्क रहकर, आप खुद को क्यूआर कोड धोखाधड़ी का शिकार होने से बचा सकते हैं. पेमेंट करने से पहले इन बातों का हमेशा ख्‍याल रखें.

भारत में आज जिसको देखो पेमेंट करने के लिए मोबाइल फोन निकालकर क्‍यूआर कोड स्‍कैन करता है और पेमेंट कर देता है. यूपीआई भारत में जिस तरह से पॉपुलर हो रहा है, क्यूआर कोड निश्चित रूप से भारतीय बाजार में डिजिटल भुगतान का आधार बन गए हैं. इसका उपयोग सड़क किनारे दुकान और ठेले लगाने वाले छेटे विक्रेताओं से लेकर लक्जरी मॉल तक हर जगह किया जा रहा है. हालांकि, जैसे-जैसे भारतीय बाजार में इनका उपयोग बढ़ रहा है, कई स्कैमर्स बेखबर यूजर्स को धोखा देने के लिए नकली क्यूआर कोड का उपयोग करने का तरीका अपना रहे हैं. आप QR कोड धोखाधड़ी से खुद को कैसे बचा सकते हैं और भुगतान करने से पहले जांच कर सकते हैं कि वे प्रामाणिक हैं या नहीं.

क्यूआर कोड से बढ़ रही है धोखाधड़ी

बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश में एक मामला सामने आया, जिसमें QR कोड के जरिए ग्राहकों का शोषण करने की धोखेबाजों की नई रणनीति उजागर हुई. जालसाजों ने दुकानों और पेट्रोल पंपों पर वैध क्यूआर कोड की जगह नकली क्यूआर कोड लगा दिए थे. जब ग्राहक इन फर्जी कोडों को स्कैन करते थे, तो उनका पैसा घोटालेबाजों के खातों में जा रहा था.

कैसे करें नकली क्यूआर कोड की पहचान?

- पेमेंट करते समय इस बात का ख्‍याल रखें कि दुकानदार जिस क्‍यूआरकोड का इस्‍तेमाल कर रहा है उसमें साउंड बॉक्स भी हो, ताकि आपको पेमेंट के बाद तुरंत इसकी पुष्टि हो जाए कि पैसे सही खाते में गए हैं.

- क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद हमेशा नाम की जांच करें. क्रॉस चेक से कोई नुकसान नहीं होगा, और लेन-देन पूरा करने से पहले दुकान के मालिक से पुष्टि कर लें कि नाम सही है या नहीं.

- अगर आपको किसी QR कोड के बारे में पता नहीं है, तो Google Lens या ऐसे ही किसी ऐप का इस्तेमाल करके उसे स्कैन करें. इससे यूजर को पता चल जाएगा कि कोड रीडायरेक्ट हो रहा है या नहीं. जिससे आपको संदिग्ध लिंक का पता लगाने में मदद मिलेगी.

QR कोड धोखाधड़ी/घोटालों से सुरक्षित रहने के लिए सुझाव

1. डाउट्फूल सोर्सेज से क्यूआर कोड स्कैन करने से बचें.

2. आपको अपने बैंक खाते पर लेनदेन के लिए निगरानी रखनी चाहिए.

3. धोखाधड़ी पहचान सुविधाओं वाले सुरक्षित पेमेंट ऐप्स का उपयोग करें.

4. किसी भी धोखाधड़ी वाले QR कोड की रिपोर्ट स्थानीय अधिकारियों या अपने बैंक को करें.

5. हमेशा उपयोगकर्ताओं से QR कोड पर इनके नाम को कंफर्म करने के बाद ही पेमेंट करें.

Similar News