PAN 2.0 के लिए कैसे करें अप्लाई, QR कोड के साथ और क्या-क्या होंगे इसके लाभ?
PAN 2.0: यहां जानिए कि कैसे PAN 2.0 QR कोड, फास्ट प्रोसेस और डिजिटल सेवाओं के साथ फाइनेंसियल कॉम्प्लीएंस को आसान बनाता है. ध्यान दें कि एक से ज़्यादा पैन कार्ड रखना प्रतिबंधित है. मौजूदा पैन कार्ड होल्डर इसकी अपग्रेड सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए पैन 2.0 में अपग्रेड का ऑप्शन चुन सकते हैं.;
PAN 2.0: भारत के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्थायी परमानेंट अकाउंट नंबर कार्ड (PAN) का अपग्रेड वर्जन Pan 2.0 लॉन्च किया है. इसे वैरिफाई करने का प्रोसेस भी बेहद आसान है. दिलचस्प बात यह है कि नए पैन कार्ड में अब एक क्यूआर कोड भी शामिल है और यह कई डिजिटल वर्क को आसान बनाता है. PAN 2.0 कार्ड में बिना किसी शुल्क के सीधे आवेदकों के ईमेल पर ई-पैन भेज दिए जाते हैं, साथ ही मामूली शुल्क पर फिजीकल पैन कार्ड के ऑप्शन भी दिए जाते हैं.
PAN 2.0, जिसे अगली पीढ़ी का पैन कार्ड कहा जाता है, जिसमें डिजिटल एप्लिकेशन प्रोसेस, सुरक्षित पहचान सत्यापन के लिए एक QR कोड और तुरंत ऑथेंटिकेशन के लिए आधार एकीकरण जैसी उन्नत सुविधाएं शामिल हैं. PAN 2.0 डेटा सुरक्षा को बढ़ाते हुए इसे ईमेल पर भेजकर इसके डिजिटल उपयोग को बढ़ावा देना है.
पैन 2.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
PAN 2.0 के लिए आवेदन करना अब आसान हो गया है, यूजर्स के लिए दो पोर्टल उपलब्ध हैं, जिसमें एक NSDL और दूसरा UTIITSL. यहां हर प्लेटफ़ॉर्म अप्लाई करने का प्रोसेस हम आपको बता रहे हैं.
NSDL के माध्यम से पैन 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें?
- https://www.onlineservices.nsdl.com पर एनएसडीएल पैन पोर्टल पर जाएं .
- 'पैन 2.0 के लिए अप्लाई करें' या 'ई-पैन का अनुरोध करें' का ऑप्शन चुनें.
- अपना डिटेल्स जैसे- नाम, जन्म तिथी और आधार नंबर (व्यक्तिगत आवेदकों के लिए) डालें.
- अपना फोटो और हस्ताक्षर सहित आवश्यक डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
- इसके बाद पैमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजे गए ओटीपी के माध्यम से अपना आवेदन वैरिफाई करें.
- वेरिफिकेशन के बाद आपका ई-पैन कुछ ही मिनटों में जारी कर दिया जाएगा और आपके रजिस्टर्ड पते पर ईमेल कर दिया जाएगा.
UTIITSL के माध्यम से PAN 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें?
- UTIITSL पैन सेवा पोर्टल पर जाएं.
- 'अप्लाई फॉर न्यू पैन' या 'पैन 2.0 में अपग्रेड करें' का ऑप्शन चुनें.
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी और आधार डिटेल्स भरें.
- आवश्यक डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
- सुरक्षित भुगतान गेटवे के माध्यम से पैमेंट करें.
- अपना आवेदन जमा करें और ट्रैकिंग के लिए ट्रैकिंग संख्या नोट कर लें.
- एक बार वैरिफाई होने के बाद आपका ई-पैन आपके ईमेल पते पर भेज दिया जाएगा.
- यदि आपने फिजिकल कार्ड का ऑप्शन चुना है, तो उसे आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा.
पैन 2.0 के लाभ
पैन 2.0 को टैक्सपेयर के लिए अधिक सुरक्षित बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. आइए इससे होने वाले लाभ पर एक नजर डालते हैं.
अप्लाई के लिए ऑनलाइन प्रोसेस से पैन कार्ड जारी करने में लगने वाला समय काफी कम हो जाता है और ई-पैन अक्सर तुरंत ही उपलब्ध हो जाता है.
पैन 2.0 में दिए क्यूआर कोड यह सुनिश्चित करते हैं कि पहचान सत्यापन त्वरित और सुरक्षित हो, जिससे धोखाधड़ी का जोखिम कम हो.
यूजर्स बिना किसी ऑफिस में जाए आसानी से अपने पैन कार्ड की डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं.
आधार लिंकेज के माध्यम से तुरंत वैरिफाई हो जाती है.
ई-पैन के जरिए फिजिकल कार्डों पर निर्भरता को कम करना है, जिससे स्थिरता में योगदान मिलता है.