नमक, तेल की तरह 10 मिनट में होगी कार की होम डिलीवरी! Zepto की स्कीम को मिलेगी सक्सेस?

Zepto ने Skoda के साथ साझेदारी कर कारों की डिलीवरी शुरू करने का फैसला किया है. 10 मिनट में ग्रोसरी और इलेक्ट्रॉनिक्स डिलीवरी के लिए मशहूर Zepto अब कारों की डिलीवरी भी करेगा. हालांकि, कार की डिलीवरी में समय लगेगा, लेकिन यह ऑटोमोटिव ई-कॉमर्स की दिशा में बड़ा कदम है. ग्राहकों को अब अपनी कारें ऑनलाइन ऑर्डर कर डिलीवरी मिल सकेगी.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 6 Feb 2025 6:13 PM IST

भारत में 10 मिनट के भीतर ग्रोसरी और इलेक्ट्रॉनिक्स की डिलीवरी के लिए मशहूर जेप्टो अब एक नई पहल के साथ सामने आया है. कंपनी ने स्कोडा के साथ हाथ मिलाया है और अब कारों की डिलीवरी भी शुरू करने जा रही है. इस कदम से जेप्टो नया व्यापार क्षेत्र खोलने जा रहा है.

हाल ही में जेप्टो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक डिलीवरी एजेंट स्कोडा Kylaq कार को डीलरशिप से ग्राहक के घर तक फ्लैटबेड ट्रक पर सुरक्षित रूप से डिलीवर करता हुआ नजर आया. वीडियो में यह साफ दिखाई देता है कि कार को बिना किसी परेशानी के सुरक्षित तरीके से ग्राहक तक पहुंचाया गया.

10 मिनट में आ सकती है कार?

अब सवाल उठता है कि क्या 10 मिनट में कार की डिलीवरी संभव है? जेप्टो की ग्रोसरी और इलेक्ट्रॉनिक्स डिलीवरी इतनी जल्दी होती है, लेकिन कार की डिलीवरी में अधिक समय लग सकता है. इसका कारण कार का आकार और ट्रांसपोर्ट प्रक्रिया की जटिलताएं हैं. कारों को सुरक्षित तरीके से डिलीवर करने, सही स्थिति में पहुंचाने और जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने में समय लगता है. फिर भी यदि यह साझेदारी सफल रहती है, तो भविष्य में कारों की डिलीवरी भी तेज हो सकती है, जैसे जेप्टो ने ग्रोसरी और अन्य उत्पादों के लिए किया है.

ऑनलाइन बढ़ेगी डिमांड

जेप्टो और स्कोडा की यह साझेदारी ऑटोमोटिव ई-कॉमर्स की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है. जहां पहले सिर्फ टू-व्हीलर की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी सामान्य थी, अब चार पहिया गाड़ियों की ऑनलाइन डिलीवरी भी संभव हो रही है. यह एक नया युग है, जहां ग्राहक अपनी कारों को भी ऑनलाइन ऑर्डर करके डिलीवरी ले सकते हैं, जैसे वे अन्य सामान के लिए करते हैं.

क्या हैं फायदे?

ऑनलाइन कार डिलीवरी से ग्राहकों को कई फायदे मिलते हैं. सबसे बड़ा फायदा समय की बचत है, क्योंकि ग्राहकों को बार-बार शोरूम जाने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके अलावा, सुविधाजनक प्रक्रिया होने के कारण पूरा लेन-देन ऑनलाइन हो जाता है, जिससे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती. एक और महत्वपूर्ण लाभ नो-बार्गेनिंग स्ट्रेस है, जहां फिक्स्ड ऑनलाइन प्राइस से ग्राहक डिस्काउंट या मोलभाव करने के झंझट से बच सकते हैं. महामारी के बाद से कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी का महत्व बढ़ गया है, जिससे लोग सुरक्षित तरीके से अपनी गाड़ी प्राप्त कर सकते हैं.

भविष्य में क्या बदलाव संभव हैं?

भविष्य में इस प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव संभव हैं. कंपनियां वीआर और एआर टेस्ट ड्राइव की सुविधा ला सकती हैं, जिससे ग्राहक वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के जरिए कार का अनुभव ले सकेंगे. इसके अलावा, डायनामिक प्राइसिंग का विकल्प दिया जा सकता है, जहां कीमतें ग्राहक की लोकेशन, डिमांड और सीजन के आधार पर तय होंगी. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, यह सुविधा खासतौर पर ईवी फोकस के साथ आगे बढ़ सकती है.

Similar News