वो क्या कुर्बानी देगा निकम्मा था! पहली बार Mary Kom ने तोड़ी तलाक पर चुप्पी, पैसों के लिए पति ने किया परेशान

विश्व मुक्केबाजी चैंपियन मैरी कॉम ने रजत शर्मा के शो में अपने निजी जीवन को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए. 20 साल की शादी के बाद तलाक की वजह बताते हुए मैरी कॉम ने अपने पति पर धोखा देने, बैंक खाते से पैसे निकालने और उनकी कमाई पर निर्भर रहने जैसे गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अपने ही पैसों की लूट का अहसास तब हुआ, जब वह चोटिल हुईं.;

( Image Source:  Instagram: mcmary.kom )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 11 Jan 2026 12:30 PM IST

छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन मैरी कॉम (Mary Kom) ने हाल ही में इंडिया टीवी के मशहूर शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के साथ एक बहुत ही खुलकर और भावुक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने पहली बार अपने 20 साल पुराने शादीशुदा जिंदगी के बारे में सच्चाई बताई और बताया कि आखिरकार उन्होंने अपने पति करुण ओन्खोलर (जिन्हें ओनलर भी कहते हैं) से तलाक क्यों लिया. मैरी कॉम ने कहा कि पिछले दो साल से वे यह सब चुपचाप सहती रहीं और किसी को बताना नहीं चाहती थीं.

लेकिन अब वे सच सामने लाना चाहती हैं, जब रजत शर्मा ने पूछा कि उन्होंने अपने पति को क्यों छोड़ दिया, जबकि वह बच्चों की देखभाल करते थे, तो मैरी कॉम ने गुस्से में जवाब दिया- मैंने उसे नहीं छोड़ा, उसने मुझे धोखा दिया और छोड़ दिया.' उन्होंने अपने पति के फुटबॉल करियर के बारे में भी साफ कहा कि कोई बड़ा करियर नहीं था. वह गलियों में फुटबॉल खेलता था, एक रुपया भी नहीं कमाता था. सुबह-शाम सोता रहता था कहां की कुर्बानी?. 

'मैं पैसा कमाती थी वो आराम से रहता था'

मैरी कॉम ने बताया कि वे सालों तक मेहनत करके पैसा कमाती रहीं, लेकिन उनका पति घर पर बैठकर उनकी कमाई पर जिंदगी गुजारता था.  सबसे बड़ा दुख तब हुआ जब उन्हें पता चला कि उनका बैंक अकाउंट खाली हो रहा है. उन्होंने कहा, 'उसने मेरे पैसे लूटे, मेरा विश्वास तोड़ दिया. मेरे खाते से पैसे निकालता रहा और मुझे पता भी नहीं चला. एक बार तो उन्होंने खुद देखा कि उनके पति सुबह जल्दी उठकर बैंक गए और उनके अकाउंट से 10 लाख रुपये निकाल लिए, लेकिन बाद में झूठ बोला कि सिर्फ 30,000 रुपये निकाले हैं. यह सब दो बार हुआ. मैरी कॉम ने कहा कि वे चोट लगने के बाद ही सच जान पाईं. उन्हें लगता है कि भगवान ने ही उन्हें चोट देकर यह सब दिखाया, ताकि वे इस झूठ से बच सकें. 

पति ने लिया मैरी क़ॉम के नाम पर कर्ज 

रजत शर्मा ने पूछा कि 20 साल तक आपको कुछ पता क्यों नहीं चला? मैरी कॉम ने भावुक होकर कहा, 'मैंने कभी अकाउंट नहीं चेक किया क्योंकि वो मेरा पति था. मुझे लगा कि वह हमारी भलाई के लिए या किसी जरूरी काम के लिए पैसे निकाल रहा होगा.' उन्होंने और भी गंभीर बात बताई कि पति ने उनके नाम पर बड़ा कर्ज भी ले लिया था. जब यह पता चला तो मैरी कॉम कांप उठीं. वे बोलीं, 'मैंने कितना कुछ त्याग किया बच्चों को समय नहीं दे पाई, मां का प्यार नहीं दे पाई, सिर्फ देश के लिए खेलती रही फिर भी ऐसे इंसान के साथ कैसे रह सकती थी?. 

राजनीति में आने के लिए मजबूर किया 

इसके अलावा, मैरी कॉम ने 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके पति चुनाव लड़ना चाहते थे और उन्होंने उन्हें अमित शाह और दूसरे भाजपा नेताओं से मिलवाया. लेकिन नेताओं ने साफ कहा कि 'टिकट मैरी कॉम को देंगे, पति को नहीं.' मैरी कॉम ने कहा कि उन्हें राजनीति में कोई रुचि नहीं थी, लेकिन पति ने उन्हें मजबूर किया. चुनाव में हारने के बाद भी उन्होंने 5-6 करोड़ रुपये अपने अकाउंट से खर्च किए. फिर भी पति ने उन्हें लालची कहा, 'मैरी कॉम ने अपने कारोबारी पार्टनर हितेश चौधरी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वो अब चला गया, और उनका तलाक हो चुका है. अंत में मैरी कॉम ने कहा, 'मैं जुझारू हूं, मैं लड़ूंगी मेरे फैंस चाहे मेरा साथ दें या न दें, सच्चाई एक दिन सामने आएगी.' इंटरव्यू के आखिर में उन्होंने बॉलीवुड गाना 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, हैरान हूं मैं' गाकर अपनी भावनाएं जाहिर की.

Similar News