हसीना हो पसीना हो... काजल के बाद अब इस इन्फ्लुएंसर के MMS कांड ने सोशल में मचाया बवाल!
सोशल मीडिया पर सोफिक नाम के एक लड़के का कथित MMS वीडियो जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बंगाल के उभरते डिजिटल क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर बताया है और दावा किया जा रहा है कि सोफिक और उनकी कथित गर्लफ्रेंड का है. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह के कमेंट, मीम्स और दावे शुरू हो गए हैं. कई यूजर्स इस वीडियो को असली बताते हुए चर्चा में जोड़े हुए हैं, जबकि कुछ इसे एक सोची-समझी साजिश कह रहे हैं.;
Sofik Viral Video: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सोफिक नाम के एक लड़के का कथित MMS वीडियो जंगल में लगी आग की तरह फैल रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बंगाल के उभरते डिजिटल क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर बताया है और दावा किया जा रहा है कि सोफिक और उनकी कथित गर्लफ्रेंड का है. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तरह-तरह के कमेंट, मीम्स और दावे शुरू हो गए हैं. कई यूजर्स इस वीडियो को असली बताते हुए चर्चा में जोड़े हुए हैं, जबकि कुछ इसे एक सोची-समझी साजिश कह रहे हैं. साथ में वायरल वीडियो को लेकर हसीना हो पसीना हो नाम को लेकर ट्रोल किया जा रहा है.
इससे पहले काजल कुमारी का कथित MMS कांड चर्चा में था, जिसमें बाद में खुद काजल ने वीडियो की सच्चाई उजागर की थी और उसके बाद आरोपी पर कार्रवाई भी हुई थी. अब सोफिक का नाम सामने आते ही मामला फिर उसी तरह सुर्खियों में आ गया है. हालांकि अभी तक न तो किसी अधिकारी की ओर से इस वीडियो पर पुष्टि हुई है और न ही स्टेट मिरर हिंदी इस वायरल दावे की पुष्टि करता है. यह मामला पूरी तरह सोशल मीडिया में फैल रही सूचनाओं पर आधारित है.
कौन है बंगाली इनफ्लुएंसर Sofik?
पश्चिम बंगाल का रहने वाला Sofik SK एक लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर और Palli Gram TV का प्रमुख एक्टिंग मेंबर है. वह कॉमेडी, ड्रामा और बंगाली “नाटक” स्टाइल वाले वीडियो में नजर आता है. सोफिक ने “Sofiker Chalaki” जैसे कई चर्चित वीडियो में काम किया है. इसके अलावा “Judge vs Police” जैसे वायरल वीडियो में वह Sraboni के साथ दिखाई दिया था. वहीं “Master Plan” नाम का कॉमेडी वीडियो भी उसकी लोकप्रियता में इजाफा कर चुका है.
क्या है वायरल वीडियो का सच?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सोफिक का एक निजी वीडियो किसी लड़की के साथ वायरल हो गया है, जिसे लेकर भारी बवाल मच गया है. कई यूजर्स ने इस वीडियो को असली बताते हुए सोफिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह पूरा वीडियो फर्जी है.
सोफिक के मुताबिक, कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और AI द्वारा बनाया गया है. इसका मकसद मुझे बदनाम करना और मेरी छवि खराब करना है.” सोफिक ने कहा कि यह वीडियो उसकी डिजिटल इमेज को नुकसान पहुंचाने की साजिश है और इसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है.
सोशल मीडिया पर क्यों मचा हंगामा?
वीडियो के वायरल होते ही “Sofik viral video” सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. यूजर्स इस मामले पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं- कुछ वीडियो को असली बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे डीपफेक करार दे रहे हैं. यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि हाल ही में कई इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के नाम कथित MMS कांडों में सामने आ चुके हैं.