JNU से पढ़ाई, लंदन में नौकरी... वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कितना जानते हैं आप?
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को आठवीं बार यूनियन बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण ने लंदन में एक होम डेकोर स्टोर में सेल्स गर्ल के रूप में नौकरी कर चुकी है. उन्होंने जेएनयू में से भी पढ़ाई की है. वित्त मंत्री के जीवन से जुड़े बहुत से अनोखे किस्से हैं.;
Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को 8वीं बार देश का बजट पेश करेंगी. इस बजट से जनता को बहुत उम्मीदें है. शनिवार को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री का भाषण शुरू होगा. यह मोदी सरकार का 3.0 का दूसरा यूनियन बजट होगा. इस बार के बजट में सरकार मिडिल क्लास के लिए कई बड़े एलान कर सकती है.
जानकारी के अनुसार, इस बार के यूनियन बजट में महिलाओं और बुजुर्गों को बड़ी सौगात मिल सकती है. इनकम टैक्स पेयर्स और छोटे उद्योग के लिए योजना बनाई गई है. आज हम आपको वित्त मंत्री के जीवन से जुड़े कुछ अहम किस्सों के बारे में बताएंगे, जिन्हें शायद ही आप जानते हों.
निर्मला सीतारमण का जन्म और शिक्षा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त, 1959 को तमिलनाडु के मदुरई में हुआ था. उनके पिता का नाम नारायणन सीतारमण और माता का नाम सावित्री सीतारमण है. निर्मला ने अपनी स्कूली शिक्षा मद्रास और तिरुचिरापल्ली से की. फिर 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामी कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद दिल्ली आकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से 1984 में अर्थशास्त्र में एम.फिल किया. 12 सितंबर 1986 को निर्मला सीतारमण ने राजनीतिक टिप्पणीकार और अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर से शादी की. इनकी एक बेटी परकला वांगमयी है. शादी के बाद वह उनके पति परकला प्रभाकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी करने के लिए लंदन गए. सीतारमण भी उनके साथ चलीं गईं.
सेल्स गर्ल की करनी पड़ी थी जॉब
निर्मला सीतारमण ने लंदन में एक होम डेकोर स्टोर में सेल्स गर्ल के रूप में नौकरी की. बाद में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस और ऑडिट फर्म प्राइसवाटरहाउस कूपर्स के साथ काम किया. उनकी सास परकला कलिकम्बा, आंध्र प्रदेश से कांग्रेस की विधायक रह चुकी हैं और ससुर परकला शेषावतारम आंध्र प्रदेश में मंत्री रह चुके हैं.
फोर्ब्स मैगजीन में 100 में सबसे पावरफुल महिला
वित्त मंत्री को फोर्ब्स मैगजीन 2020 की 100 सबसे शाक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया था. उन्हें 39वें स्थान पर जगह मिली थी. बता दें कि उन्हें सिंपल रहना पसंद है और वह ज्यादातर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. इसके साथ गले में गोल्डन चेन और हाथ में कड़े पहने उन्हें अक्सर देखा जा सकता है.
निर्मला सीतारमण का राजनीतिक सफर
निर्मला सीतारमण साल 2008 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं. वह 2014 तक पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर रहीं. इसके बाद साल 2014 में उन्हें राज्य मंत्री के रूप में मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया. इसी साल जून महीने में वह आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य चुनी गईं. इसके बाद उन्हें मई 2016 में राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के 12 उम्मीदवारों की लिस्ट में जगह दी गई. उन्होंने कर्नाटक से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
वित्त मंत्री से जुड़ी रोचक बातें
निर्मला सीतारमण ने साल 2019 में पहली बार संसद में बजट पेश किया. वह आजाद भारत के इतिहास में केंद्रीय बजट पेश करने वाली दूसरी महिला वित्त मंत्री बनीं. साल 2017 में निर्मला सीतारमण पहली बार देश की पूर्ण रक्षामंत्री बनीं. सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरने वाली देश की पहली महिला रक्षा मंत्री के रूप में उनके नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. वह दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी ने 1970 और 71 के बीच थोड़े समय के लिए यह पद संभाला था.