अब नहीं रुकेगी पढ़ाई! सरकार की इस स्कीम से हायर एजुकेशन का रास्ता साफ, जानें हर डिटेल
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी थी. यह योजना (PVS) सभी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों पर लागू है. इसके तहत छात्रों को वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाती है. इस योजना के तहत पढ़ाई के लिए छात्र ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की पूरी राशि को कवर करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बिना किसी जमानत, गारंटर के लोन ले सकते हैं.;
PM Vidyalaxmi Scheme: केंद्र सरकार की ओर से बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे देश वासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, बीमा समेत अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी थी. जिससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा.
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (PVS) सभी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों पर लागू है. इसके तहत छात्रों को वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाती है. आगे हम इस योजना के लाभ और अप्लाई करने के बारे में विस्तार से बताएंगे.
क्या है प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना?
भारत सरकार की प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना छात्रों के लिए पेश की गई है. जिससे सुनिश्चित होगा कि आर्थिक परेशानी के चलते किसी भी युवा को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बाधा न आए. यह योजना विशेष रूप से उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जो उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए वित्तीय सहायता चाहते हैं. यह एक तरह की एजुकेशन लोन की तरह ही सहायता योजना है.
स्कीम से होता है ये लाभ
इस योजना के तहत पढ़ाई के लिए छात्र ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की पूरी राशि को कवर करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बिना किसी जमानत, गारंटर के लोन ले सकते हैं. यह योजना उन छात्रों के लिए उपलब्ध होगी जो राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के मुतताबिक भारत में टॉप 860 हाइयर स्टडी वाले संस्थानों में एडमिशन लेते हैं.
लोन और इंटरेस्ट
जानकारी के अनुसार पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन की राशि की कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी. यह फीस, पीजी का किराया, लैपटॉप अन्य आवश्यक खर्च की आवश्यक राशि पर निर्भर करेगा. ऐसे छात्र जिनकी फैमिली की एनुअल आय 8 लाख रुपये तक है जो बड़े स्टडी सेंटर में कोई कोर्स कर रहे हैं, वे 10 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर 3 फीसदी ब्याज छूट पाने के हकदार होंगे. अगर शिक्षा ऋण राशि 10 लाख रुपये से अधिक है, दिए गए लोन की कुल राशि पर 10 लाख रुपये तक ब्याज छूट प्रदान की जाएगी. जब शिक्षा ऋण स्वीकृति राशि 7.5 लाख रुपये तक होगी. फिर छात्र गारंटी लोन ले सकता है, जहां बकाया का 75 फीसदी सरकार कवर करती है.
इन्हें नहीं मिलेगा लोन
जानकारी के अनुसार जो स्टूडेंट किसी अन्य केंद्रीय-राज्य सरकारी की स्कॉलरशिप, ब्याज छूट योजना या कोई अन्य फ्री सेवा का लाभ ले रहे हैं वो पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ ले नहीं ले सकते. साथ ही बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले या संस्थान से निकाल दिए जाते हैं वो भी लाभार्थी नहीं बन सकते.
कैसे करें अप्लाई?
इस योजना के लिए बहुत जल्द एक 'PM Vidyalaxmi' नाम से एक प्लेटफॉर्म शुरू किया जाएगा. इस पोर्टल पर स्टूडेंट्स आसानी से स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. छात्र बैंक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ब्याज सब्सिडी का भुगतान ई-वाउचर और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी वॉलेट का उपयोग करके किया जाएगा.