दिल्ली में धुंध और प्रदूषण का असर बरकरार, हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
देशभर में मौसम के तेवर बदल चुके हैं. उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की शुरुआत हो रही है, जबकि दक्षिण और तटीय राज्यों में बारिश और चक्रवात का खतरा है. आईएमडी ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी है.;
देश में अक्टूबर का महीना अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 से 48 घंटे देशभर में कई जगहों पर तेज मौसमी गतिविधियां देखने को मिलेंगी. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक, हर तरफ बारिश, आंधी-तूफान और बर्फबारी का असर दिख सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, इन दोनों पहाड़ी राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड का अहसास शुरू हो जाएगाहिमाचल के ऊंचे इलाकों जैसे कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और मनाली, जबकि उत्तराखंड के चमोली, बदरीनाथ, केदारनाथ . और पिथौरागढ़ जैसे क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना है. इस ठंड का असर अगले कुछ दिनों में मैदानी राज्यों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक भी पहुंच सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में धुंध और प्रदूषण का असर
दिल्ली में अब मौसम बदलने लगा है। आसमान में हल्का कोहरा और धुंध छाई हुई है. शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन वीकेंड में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जो प्रदूषण कम करने में मदद करेगी. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से दिल्ली में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर: हवा में घुला ज़हर
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंच गई है. सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का औसत AQI 275 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. आनंद विहार क्षेत्र में एक्यूआई 414 दर्ज किया गया, जो सबसे खराब स्थिति में है. नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में एक्यूआई 200 के आसपास रहा. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली की हवा ‘खराब से बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहने की संभावना है.
ध्यान रहे —
0 से 50: अच्छा
51 से 100: संतोषजनक
101 से 200: मध्यम
201 से 300: खराब
301 से 400: बहुत खराब
401 से 500: गंभीर श्रेणी मानी जाती है
उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में ठंड का असर बढ़ेगा
उत्तर प्रदेश: अगले 2 से 4 दिनों में यूपी में सर्दी बढ़ने के पूरे आसार हैं. न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों, खासकर वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, आज़मगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है. दिन का तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
बिहार: छठ पर्व से पहले मौसम में ठंडक बढ़ने वाली है. अगले एक हफ्ते में राज्य में तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. सुबह और शाम में ठंडी हवाएं चलेंगी और दिन का तापमान धीरे-धीरे कम होगा.
राजस्थान: राजस्थान के चुरू, सीकर और पलानी जैसे इलाकों में तापमान 13 डिग्री तक पहुंच गया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में हल्की बारिश और कोहरा देखने को मिल सकता है. इससे सर्दी का असर और तेज होगा.
दक्षिण भारत में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू रहेगा. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
मुंबई और महाराष्ट्र में बारिश का नया दौर
महाराष्ट्र में वीकेंड के दौरान मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन समुद्री इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट है. मुंबई, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अलीबाग और गोवा में 28 अक्टूबर तक बेमौसम बारिश की संभावना है. गुजरात के कई शहर जैसे सूरत, वापी, वलसाड, नवसारी और भावनगर में भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों से समुद्र किनारे न जाने की अपील की है, क्योंकि समुद्री लहरें ऊंची और खतरनाक रह सकती हैं.
केरल में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा
केरल में लगातार बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित है. राज्य के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. आईएमडी ने 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
ओडिशा और बंगाल में नए चक्रवात बनने के संकेत
बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. 25 से 27 अक्टूबर के बीच यह प्रणाली ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश ला सकती है. भुवनेश्वर मौसम विभाग ने 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 27 से 29 अक्टूबर तक राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.