India Can Take Care of Itself? Yes we can. Apple की सांसें चलती हैं भारत से, ट्रम्प साहब...हद में रहिए

Donald Trump ने Tim Cook से कहा कि India में manufacturing मत करो... पर शायद उन्हें कोई समझाए कि आज Apple का दिल भी यहीं धड़कता है और दिमाग भी यहीं से चलता है. चाहे market हो, manpower हो या manufacturing - India के बिना Apple एक खाली shell है.;

By :  अमन बिरेंद्र जायसवाल
Updated On : 15 May 2025 4:40 PM IST

2025 का दौर है. दुनिया का हर tech giant एक ही direction में भाग रहा है - East, Towards India.

China का charm फीका पड़ चुका है, और India का game day-by-day elite हो रहा है.

इसी बीच, US President Donald Trump ने Doha के एक बिज़नेस समिट में mic उठाया और Apple के CEO Tim Cook को धमकाते हुए बोले:

'I don't want you building in India... India can take care of itself.'

Excuse me, Mr. Trump?

आप एक तरफ़ Tim Cook को $500 billion का दोस्त बताकर गले मिल रहे हैं, और दूसरी तरफ़ कह रहे हैं, 'India में मत बनाओ'?

लगता है Trump साहब भूल गए हैं कि आज Apple जैसी कंपनी की नसों में जो खून दौड़ रहा है - उसका नाम है India:

India की मंडी, India की मेहनत, और India की मति (intelligence).

तो चलिए, एक बार डेटा, तर्क और तथ्यों के चप्पल पहनकर President Trump को बताते हैं कि India सिर्फ़ अपने पैरों पर खड़ा नहीं है,

बल्कि आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के बैकबोन का नाम बन चुका है.

Manufacturing का बादशाह: Apple अब ‘Assembled in India’ के बिना अधूरा है

FY 2023–24 में Apple ने इंडिया में ₹1.8 लाख करोड़ (करीब $22 Billion) के iPhones असेंबल किए.

पिछले साल से सीधा 60% ग्रोथ. ये कोई चालू प्लांट नहीं - Tata और Foxconn जैसे दिग्गज यहाँ काम कर रहे हैं.

Apple के तीन मेगा-प्लांट अभी एक्टिव हैं, और 2 और बनने वाले हैं.

Tim Cook खुद बोल चुके हैं:

'In the next few years, majority of iPhones sold in the US will have India as their country of origin.'

मतलब साफ है - अगर Apple इंडिया से निकला, तो अमेरिका के स्टोर्स में iPhone नहीं, 'iHope' मिलेगा.

बाज़ार की भूख: इंडिया वो भूखा शेर है, जो हर bite में profit चबा रहा है

इंडिया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाज़ार है - सिर्फ़ चीन इससे बड़ा है, लेकिन वहां अब ‘Boycott Apple’ ट्रेंड कर रहा है.

Apple ने FY24 में इंडिया से कमाया ₹1 लाख करोड़ ($12 Billion) - यानी हर दिन ₹27 करोड़ की बिक्री!

Apple अब इंडिया में प्रीमियम सेगमेंट का किंग बन चुका है - Samsung, OnePlus सब पीछे.

और Donald साहब कहते हैं - 'We’re not interested in India'?

भाई, अगर इंडिया से interest हटाओगे, तो Apple का interest rate भी गिर जाएगा.

टैलेंट की खदान: Silicon Valley का 4G, 5G और AI – सब इंडिया से चलता है

Apple के AI tools, iCloud services और Siri जैसे systems का core development होता है Hyderabad, Bengaluru और Pune में.

Apple की इंडिया में है:

12,000+ direct employees

लाखों indirect jobs: Logistics, assembling, maintenance, distribution

इतना ही नहीं - Apple, Google, Amazon, Microsoft जैसी कंपनियों के CTO, CEO, AI Heads भी हैं - भारतीय.

Silicon Valley का जो दिमाग चलता है, वो भारतीय ब्रेन्स का आउटपुट है.

एक दिन अगर इंडिया disconnect हो जाए, तो US के servers नींद में चले जाएंगे.

सप्लाई चेन और Resources: इंडिया अब चीन का एकमात्र sustainable alternative है

US-China trade war के बाद Apple की नई policy बनी: 'China Plus One' - और वो ‘One’ निकला भारत.

Apple के supplier Foxconn ने हाल ही में इंडिया में डाले $1.5 Billion - और ये शुरुआत है.

Rare Earths, semiconductors, lithium battery ecosystem - इंडिया अब strategic minerals और electronics refining में घुस चुका है.

Vedanta-Foxconn, Tata Elxsi और Micron जैसे प्रोजेक्ट्स ने चीन की monopoly में सेंध मार दी है.

अमेरिका के tech dreams अब इंडिया की मिट्टी से निकलते हैं - ना कि चीन के कारखानों से.

Political और Trade Logic: इंडिया को avoid करना मतलब future को avoid करना

अमेरिका खुद चाहता है कि उसकी कंपनियाँ चीन से हटकर भारत जाएं - ताकि geo-political dependency कम हो.

मोदी सरकार की PLI schemes आज दुनिया की सबसे बड़ी production magnets हैं.

Ease of Doing Business, Skilled Labour, Strategic Partnership - इंडिया अब सिर्फ़ सस्ता नहीं, स्मार्ट और स्टेबल ऑप्शन बन चुका है.

ट्रम्प साहब, आपने खुद Indo–US tech alliance को सपोर्ट किया था. अब उसी alliance की रीढ़ पर लात?

Mr. Trump,

'India can take care of itself'?

हाँ सर, we definitely can.

लेकिन सवाल ये है - क्या Apple आपके अमेरिका को संभाल पाएगा, अगर इंडिया production से हट गया?

क्या अमेरिका afford कर पाएगा $2000 वाला iPhone?

क्या Apple का future बच पाएगा, अगर उसका present इंडियन मिट्टी से उखाड़ दिया जाए?

आज की दुनिया में Apple जैसी कंपनी का future ना अमेरिका में लिखा जा रहा है,

ना चीन में.

वो लिखा जा रहा है -

Chennai की factories में, Hyderabad के AI labs में, और Bharat की हिम्मत में.

So Mr. Trump,

You may not want Tim Cook building in India…

But Tim Cook knows - without India, there is nothing worth building.

Similar News