अगर आप भी करते हैं ChatGPT और AI का यूज तो गलती से भी न पूछें ये 4 सवाल
सर्वे से पता चला है कि गाइडेंस के लिए एआई का इस्तेमाल बढ़ रहा. दरअसल, ChatGPT और AI से कुछ तरीके के सवाल नहीं करने चाहिए, लेकिन इसके चलते आप परेशानी में आ सकते हैं.;
AI चैटबॉट्स पर लोग ज्यादा निर्भर हो रहा है. खासतौर पर हेल्थ और सेंसिटिव टॉपिक्स को लेकर इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. हाल के स्टडीज में पता चला है कि गाइडेंस के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर लोग ज्यादा बढ़ रहे हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में क्लीवलैंड क्लिनिक के डेटा का हवाला दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि पांच में से एक अमेरिकी ने AI से हेल्थ टिप्स ली है.
इसके अलावा, पिछले साल के टेबरा सर्वे में पाया गया कि लगभग 25% अमेरिकी ट्रेडिशनल थेरेपी के बजाय चैटबॉट को चुनेंगे. इस बढ़ती निर्भरता के बावजूद एक्सपर्ट्स ChatGPT और अन्य AI चैटबॉट के साथ कुछ बातों को शेयर न करने की सलाह देते हैं. चलिए जानते हैं कौन से हैं वे 4 सवाल जो आपको एआई के साथ नहीं शेयर करने चाहिए.
पर्सनल जानकारी
AI चैटबॉट के साथ पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर नहीं करनी चाहिए. अपना नाम पता, फोन नंबर या ईमेल आईडी शेयर करने से बचें. इन जानकारी का इस्तेमाल आपकी पहचान करने और एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है. इसलिए भूलकर कर भी यह गलती न करें. इससे आप मुसीबत में फंस सकते हैं.
फाइनेंस
अक्सर हम अनजाने में AI चैटबॉट के साथ अपने फाइनेंस से जुड़ी चीजें शेयर कर देते हैं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. बैंक अकाउंट नंबर,क्रेडिट कार्ड नंबर या सोशल सिक्योरिटी नंबर के जरिए आपके साथ फ्रॉड हो सकता है. इन इंफॉर्मेशन के जरिए आपके पैसे गायब हो सकते हैं. वहीं, कुछ लोग इन चीजों के जरिए आपकी पहचान चुरा सकते हैं. इसके अलावा, पासवर्ड देने से धोखेबाजों को आपके अकाउंट तक पहुंचने और डेटा चुराने का एक्सेस मिल जाता है.
न लें हेल्थ टिप्स
आजकल AI से हेल्थ टिप्स लेने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. आपको यह समझना चाहिए कि AI आपका डॉक्टर नहीं है. इसलिए कभी भी AI से हेल्थ से जुड़ी जानकारी नहीं लेनी चाहिए. इसके कारण आपको नुकसान हो सकता है, क्योंकि हर किसी की बॉडी अलग तरीके से रिएक्ट करती है.
अश्लील कंटेंट
ज्यादातर चैटबॉट उनके साथ शेयर की गई किसी भी अश्लील कंटेंट को फिल्टर कर देते हैं. इसलिए कोई भी गलत जानकारी के चलते आप बैन हो सकते हैं. इतना ही नहीं, यह भी याद रखें कि इंटरनेट कभी भी कुछ नहीं भूलता है. इसलिए आप इस बात का पता नहीं लगा सकते हैं कि आप कभी नहीं जानते कि ये कहां और कैसे सामने आ जाएं.