दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, बिहार के शहरों में प्रदूषण खतरनाक; जानें अन्य राज्यों का हाल
उत्तर भारत में 14 दिसंबर 2025 को सर्दी और घने कोहरे का कहर जारी है. दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह-सुबह मोटी धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता बहुत कम हो गई और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई जगहों पर विजिबिलिटी 50-200 मीटर तक सीमित रही. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जो 16 दिसंबर तक बनी रह सकती है.;
उत्तर भारत में इन दिनों मौसम काफी ठंडा हो गया है. तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी तो देखी जा रही है, लेकिन कोहरे की मोटी चादर पूरे इलाके पर छा गई है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 15 दिसंबर तक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में हल्के बादल छा सकते हैं. हालांकि, बारिश होने की कोई बड़ी संभावना नहीं है। कोहरे की वजह से सड़कों और रेलवे ट्रैक पर दृश्यता बहुत कम हो जाती है, जिससे ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कई गाड़ियां लेट हो रही हैं. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बादल घूमने शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 14 से 15 दिसंबर को लेह जैसे ऊंचाई वाले जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जिससे मौसम और खराब हो जाएगा. दक्षिण में, उत्तर-पूर्वी मानसून का हल्का असर अभी भी है. अगले दो दिनों में अंडमान और निकोबार द्वीपों पर तेज बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के कुछ तटीय इलाकों में भी बादल छा कर बारिश करा सकते हैं. पूर्वोत्तर भारत में कोहरे की धुंध दिख रही है, लेकिन ठंड अभी सामान्य स्तर पर ही है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरा का कहर
दिल्ली और आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद में मौसम अब काफी सर्द हो चुका है. शनिवार की सुबह तो घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे कुछ मीटर आगे भी कुछ दिखना मुश्किल हो गया. आईएमडी के मुताबिक, पूरे एनसीआर में दृश्यता बहुत कम हो रही है, जिसकी वजह से सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कार और बस चलाने वालों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ रही है. आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट आने की उम्मीद है, यानी ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. 14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24 डिग्री के आसपास रह सकता है. 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक गिर सकता है. बारिश की कोई चेतावनी नहीं है, हां हल्के बादल जरूर छा सकते हैं, लेकिन बूंदाबांदी की संभावना बहुत कम है.
दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति
दिल्ली में सुबह-सुबह धुंध और कोहरे की मोटी परत छाई रहती है, जिसकी वजह से हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है. शनिवार सुबह शहर के ज्यादातर हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के करीब या उससे ऊपर पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 21 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई 400 से ज्यादा दर्ज किया गया. कुछ जगहों के आंकड़े इस प्रकार हैं:
वजीरपुर में सबसे ज्यादा 445
विवेक विहार में 444
जहांगीरपुरी में 442
आनंद विहार में 439
अशोक विहार और रोहिणी में 437
नरेला में 432
पटपड़गंज में 431
मुंडका में 430
बवाना, आईटीओ और नेहरू नगर में 429
चांदनी चौक और पंजाबी बाग में 423
सिरी फोर्ट और सोनिया विहार में 424
सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई की श्रेणियां इस तरह हैं:
0 से 50: अच्छा
51 से 100: संतोषजनक
101 से 200: मध्यम
201 से 300: खराब
301 से 400: बहुत खराब
401 से 500: गंभीर
अगले दो दिनों में प्रदूषण और बढ़ने के आसार हैं. लोगों को सलाह है कि बाहर कम निकलें, मास्क पहनें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.
बिहार में मौसम
बिहार में ठंड और प्रदूषण का दोहरा असरबिहार में भी मौसम बदल रहा है. दिन में हल्की सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड का एहसास बढ़ गया है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान गिर रहा है. शहरों में धुंध और धुएं की चादर छाई हुई है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है. सीपीसीबी के अनुसार, कई शहरों में एक्यूआई खराब श्रेणी में पहुंच गया है:
आरा में सबसे ज्यादा 270
बिहार शरीफ और राजगीर में 265
समस्तीपुर में 258
बक्सर में 230
हाजीपुर में 235
पटना में 225 के आसपास
हवा की गति कम होने और तापमान गिरने से प्रदूषण फंस रहा है. उत्तर प्रदेश में भी अगले हफ्ते हल्के बादल और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अगले दो दिनों में सर्द हवाएं और घना कोहरा रहेगा.
हरियाणा और पंजाब में ठिठुरन भरी ठंड
हरियाणा और पंजाब में शीत लहर जैसी सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे लोग ठिठुर रहे हैं। पहाड़ों के मौसम का असर यहां भी पड़ रहा है। अगले दो दिनों में कई शहरों में न्यूनतम तापमान बहुत कम रहेगा, जैसे:चंडीगढ़ में 6.6 डिग्री
लुधियाना में 6.2
पटियाला में 6.5
अमृतसर में 5.6
फरीदकोट में 5.2 डिग्री
हरियाणा में हिसार में 6, नारनौल में 6.4, रोहतक में 7.5 डिग्री तक तापमान गिर सकता है. सुबह-शाम कोहरा छाने से गाड़ी चलाने में दिक्कत हो रही है.
कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ
कश्मीर घाटी में नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. ऊंचे इलाकों में बादल छाए हुए हैं। 13 से 17 दिसंबर तक कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. 18-19 दिसंबर को बादल छा सकते हैं. कई जगहों पर न्यूनतम तापमान बहुत कम है:श्रीनगर में 0 से 4 डिग्री, गुलमर्ग में शून्य से नीचे- पहलगाम में 0 से 4 डिग्री. 20-21 दिसंबर से 'चिल्ला-ए-कलां' शुरू होगा, जो सर्दियों का सबसे कठोर दौर है. इस 40 दिनों में बर्फबारी सबसे ज्यादा होती है और तापमान बहुत गिर जाता है. कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित होगा.
मुंबई में ला नीना का असर
मुंबई में इस साल ला नीना की वजह से सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है. तापमान 2 से 3 डिग्री नीचे जा सकता है। न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री तक पहुंच सकता है. महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भी कई जगहों पर 5 से 6 डिग्री तक ठंड रहेगी. कुल मिलाकर, पूरे देश में सर्दी जोर पकड़ रही है. कोहरे और प्रदूषण से बचाव के लिए सावधानी बरतें, गर्म कपड़े पहनें और यात्रा करते समय मौसम की जानकारी जरूर लें.