दिल्ली में घने कोहरे का साया, देरी से चल रही हैं 41 ट्रेनें, जानें बाकी राज्यों के मौसम का हाल
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश हो रही है, जबकि उत्तर-पश्चिम और दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में बदलाव और कोहरा देखने को मिलेगा. वही, दिल्ली में घने कोहरे का साया है, जिसके चलते ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.;
ठंड से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. कड़कड़ाती ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. जहां एक ओर कुछ इलाकों में बारिश हुई. वहीं, दूसरी ओर आज कई जगहों पर कोहरा छाया हुआ था. घने कोहरे के कारण ट्रेन शेड्यूल में परेशानी आई, जहां 41 ट्रेन देरी से चल रही हैं. विजिबिलिटी में कमी के चलते संचालन प्रभावित होने के कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. सर्दियों के मौसम यह स्थिती मुश्किल भरी हो जाती है, क्योंकि कोहरा एक बड़ी परेशानी बन जाता है.
भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पूरे भारत में बर्फबारी, बारिश, घने कोहरे और बढ़ते तापमान का अनुमान लगाया है. उत्तरी राज्यों में घने कोहरे के साथ सर्द सुबह होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की उम्मीद है. इस बीच दक्षिणी क्षेत्रों में आंधी और भारी बारिश की संभावना है.
कैसा होगा दिल्ली का मौसम?
आज दिल्ली/एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और आसमान साफ रहेगा. साथ ही शांत से मध्यम उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी. सुबह और शाम को धुंध और धुंध की तीव्रता अलग-अलग रहने की संभावना है, जो कम से लेकर घने तक हो सकती है, जिससे विजिबिलिटी और एयर क्वालिटी पर असर पड़ सकता है.
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र का हाल
पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है. 23 जनवरी को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है. वहीं, 21 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है. 21 से 23 जनवरी तक इसकी तीव्रता में वृद्धि होगी, जिसका असर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर पड़ेगा.
दक्षिणी तमिलनाडु और केरल
पूर्वी दिशा में एक कम दबाव क्षेत्र तमिलनाडु और केरल को प्रभावित कर रहा है, जिसके कारण स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से बारिश हो सकती है.