दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठिठुरन, बादल-कोहरा और ठंडी हवाओं का ट्रिपल अटैक, हिमाचल-कश्मीर में बर्फबारी का आलम

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव नजर आएगा. अगले एक सप्ताह में बादलों की आवाजाही रहेगी. पहाड़ी इलाकों में इस समय कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर का असर बेहद तेज है;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 15 Nov 2025 9:03 AM IST

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार गिर रहा है और अब मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर पर एक साथ तीन तरह का असर पड़ने वाला है. बादल, धुंध और मध्यम कोहराइ, से ट्रिपल अटैक कहा जा रहा है. 15 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक मौसम का यही हाल बना रहेगा. 

दिल्ली और आसपास के इलाकों में अब सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं.बादल और कोहरे के कारण दिन के समय भी हल्की ठंड महसूस की जा रही है. सड़कों पर लोग अब स्वेटर, जैकेट और ऊनी कपड़ों में नजर आने लगे हैं. दिन में धूप के कारण थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन रातों में सर्दी बढ़ गई है. नवंबर के महीने में ही तापमान इतने नीचे चला गया है कि लोगों को दिसंबर और जनवरी जैसी ठंड महसूस हो रही है. न्यूनतम तापमान अभी 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो 20 नवंबर के बाद और नीचे जा सकता है.

उत्तर प्रदेश और बिहार का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव नजर आएगा. अगले एक सप्ताह में बादलों की आवाजाही रहेगी. इस समय राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी कम दर्ज किया जा रहा है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं और गलन बढ़ गई है. पहाड़ों की ओर से आ रही बर्फीली हवाएं सर्दी को और तीव्र बना रही हैं। अगले सप्ताह कोहरे और ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है. उधर बिहार में भी अब कोहरे की परत देखने को मिल रही है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है और सड़कों पर गाड़ियां धीमी गति से चल रही हैं. 

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड का मौसम

मध्य प्रदेश में इस समय शीतलहर असर दिखा रही है. स्काईमेट के अनुसार, इंदौर में 8.2°C, शिवपुरी 8°C, नौगांव 8°C, जबलपुर 9.4°C, रीवा 8.8°C और खंडवा में 11°C तक तापमान रिकॉर्ड किया गया है. यह सामान्य से काफी कम है, जिससे सर्दी और बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में रायपुर 13°C, दुर्ग 10°C, अंबिकापुर 7°C, पेंड्रा 10°C और राजनांदगांव 8.5°C तापमान दर्ज किया गया. इन जगहों पर भी सर्दी तेज होती जा रही है. झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भी तापमान गिरने और घना कोहरा छाने के कारण लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. इन तीनों राज्यों में मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. 

कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का मौसम

पहाड़ी इलाकों में इस समय कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर का असर बेहद तेज है और तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना कम बताई है, लेकिन 16 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति, ताबो और कुकुरसेरी जैसे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. शिमला का न्यूनतम तापमान 2.7°C दर्ज हुआ है, जो काफी कम है. उत्तराखंड के कई हिस्सों जैसे देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऋषिकेश में भी कोहरा और ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने यहां शीतलहर और पाला गिरने की चेतावनी दी है. हालांकि, बारिश की संभावना कम है, लेकिन ठंड में लगातार इजाफा जारी रहेगा. 

Similar News