मुंबई की इस बस के अंदर कपल कर रहे थे सेक्स, ट्रैफिक लगा तो बन गया VIDEO; यूजर्स बोले- Wah kya...

नवी मुंबई की एक एसी बस में रविवार शाम एक युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, जिससे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया. बताया गया कि दोनों युवक-युवती बस की पिछली सीट पर बैठे थे और किसी दूसरे वाहन से यात्री ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. घटना NMMT की पनवेल से कल्याण जा रही बस में हुई थी. मामले को लेकर अब बस कंडक्टर पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि वो इस दौरान पूरी तरह अनजान बना रहा.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 21 April 2025 11:35 PM IST

नवी मुंबई की एक एसी बस में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सबको चौंका दिया. रविवार शाम एक युवक-युवती को बस की पिछली सीट पर अश्लील हरकतें करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया. यह बस नवी मुंबई म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट (NMMT) की थी और घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.

कैसे हुआ खुलासा?

मामला तब सामने आया जब पनवेल से कल्याण की ओर जा रही इस बस में बैठे कपल को किसी दूसरे वाहन में मौजूद व्यक्ति ने देख लिया. ट्रैफिक की वजह से बस धीरे चल रही थी, और तभी पीछे से किसी ने मोबाइल कैमरे में पूरी हरकत कैद कर ली. बाद में यह वीडियो सीधे नगर निकाय अधिकारियों तक पहुंच गया.

कंडक्टर पर कार्रवाई शुरू

घटना को लेकर अब बस कंडक्टर पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है. एक वरिष्ठ NMMT अधिकारी के अनुसार, कंडक्टर से पूछताछ शुरू कर दी गई है और उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. अधिकारी ने बताया, “कंडक्टर (जिसका नाम नहीं बताया गया) आगे की सीट पर था और उसे पीछे चल रही गतिविधियों की जानकारी नहीं थी.

RTI कार्यकर्ता ने उठाया मुद्दा

इस पूरे मामले को RTI एक्टिविस्ट अनर्जित चौहान ने उजागर किया. उन्होंने बताया कि बस में ज्यादा भीड़ नहीं थी और यह मामला उसी वक्त सामने आया जब ट्रैफिक में फंसे दूसरे वाहन से किसी ने कपल को देखा और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. फिलहाल इस मामले ने सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा और निगरानी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

राजस्थान में बस वाला वीडियो

वहीं बीते कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जो कि रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान का बताया जा रहा है वीडियो में कपल अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं जो की वीडियो काफी दिनों तक चर्चा में रहा था. 

Similar News