Coldplay Concert Ticket: नशे में भेजा आइडिया और बन गई BookMyShow, जानें CEO आशीष का सफर
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकट विवाद में बुकमाईशो के सीईओ को मुंबई पुलिस ने आर्थिक अपराध शाखा के तहत कार्रवाई की है और समन किया है. कॉन्सर्ट टिकटों में हुई कालाबाजारी के आरोप में उन पर आरोप लगाया गया है. पर क्या आप जानते हैं कि BookMyShow का आइडिया उन्होंने अपने बॉस को नशे में शेयर की थी जो मान ली गई थी.;
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट टिकटों की कालाबाजारी की जांच के तहत बुकमाईशो की मूल कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट के सीईओ, आशीष हेमराजानी को शनिवार को पूछताछ के लिए समन किया है. यह कदम तब उठाया गया जब वकील, अमित व्यास, ने बुकमाईशो पर टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगाया.
ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट 19 से 21 जनवरी तक नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होना तय है. 22 सितंबर को बुकमाईशो पर इन टिकटों की बिक्री शुरू हुई, लेकिन कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए. इसके बाद, वकील अमित व्यास ने आरोप लगाया कि 2,500 रुपये की टिकटें अब तीसरे पक्ष द्वारा 3 लाख रुपये तक में बेची जा रही हैं, जिससे कई प्रशंसक निराश हो गए.
आशीष हेमराजानी का सफर
आशीष हेमराजानी ने 1999 में अपने दो दोस्तों परीक्षित डार और राजेश बालपांडे के साथ मिलकर ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफ़ॉर्म BookMyShow की शुरुआत की थी. हेमराजानी ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से स्नातक और सिडेनहैम कॉलेज ऑफ इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स से एमबीए किया है. एक इंटरव्यू में हेमराजानी ने बताया कि उन्होंने 1999 में नशे में अपने बॉस को मैसेज करके बुकमाईशो का आइडिया शेयर किया था, जिसे उनके बॉस ने समर्थन दिया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए कहा.
संपत्ति और करियर
BookMyShow के सफल संचालन के बाद, आशीष हेमराजानी की कुल संपत्ति लगभग ₹3000 करोड़ है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जे. वाल्टर थॉम्पसन कंपनी में की थी, जहां वे अकाउंट और क्लाइंट मैनेजमेंट का काम संभालते थे.
शिवसेना की मांग
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर टिकटों की कथित कालाबाजारी की जांच की मांग की है. इस मामले की जांच जारी है और बुकमाईशो के सीईओ आशीष हेमराजानी से पूछताछ की जाएगी ताकि टिकटों की कालाबाजारी के आरोपों की सच्चाई सामने आ सके.