दिल्ली में अक्टूबर की पहली ठंडक! दो साल बाद तापमान 20 डिग्री से नीचे, यूपी में मौसम हुआ शुष्क

उत्तर भारत के कई राज्यों में अब गर्मी और उमस से राहत मिलने लगी है. धीरे-धीरे सर्दियों की आहट तेज हो रही है, और दिवाली तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. दिल्ली से लेकर देहरादून, लखनऊ से लेकर पटना तक, हर जगह सुबह-शाम की ठंडक और दिन में हल्की गर्मी का मिला-जुला मौसम बना रहेगा जो आने वाले ठंडे दिनों की शुरुआत का संकेत दे रहा है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 11 Oct 2025 7:05 AM IST

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम अब बदलने लगा है. ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक दे दी है और लोगों को सुबह-शाम हल्की ठिठुरन महसूस होने लगी है. शुक्रवार को दिल्ली में इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का न्यूनतम तापमान पहली बार 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया, जो पिछले दो वर्षों में अक्टूबर का सबसे कम तापमान रहा. शुक्रवार को तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जिससे सुबह-सुबह हल्की ठंडक का एहसास हुआ. वहीं, अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 4.3 डिग्री कम है.

मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार को आसमान साफ रहेगा, और दिन में हल्की गर्माहट के साथ मौसम खुशनुमा बना रहेगा. अनुमान है कि न्यूनतम तापमान करीब 19 डिग्री और अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिवाली में अभी लगभग 10 दिन बाकी हैं, और इन दिनों में दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. 14 अक्टूबर के बाद से दिन का तापमान भी गिरना शुरू होगा, जिससे दोपहर के समय भी हल्की ठंड महसूस होगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार दिल्ली-एनसीआर में ठंड अच्छी पड़ेगी और मार्च तक सर्दी का असर बना रह सकता है. 

उत्तर प्रदेश का मौसम हुआ शुष्क

उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम पूरी तरह शुष्क (सूखा) बना रहेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि 11 से 16 अक्टूबर तक राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान दिन में तेज धूप निकलेगी जबकि रातें सामान्य रहेंगी. दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से वापस लौट चुका है, केवल पूर्वांचल के दक्षिण-पूर्वी जिलों- बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर में कुछ असर बाकी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में इन जिलों से भी मानसून की विदाई की परिस्थितियां अनुकूल बन जाएंगी. 

उत्तराखंड में ठंड का असर पहले ही

उत्तराखंड में इस बार सर्दी ने तीन हफ्ते पहले ही दस्तक दे दी है. आमतौर पर यहां अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में सर्दी बढ़ती है, लेकिन इस बार उच्च हिमालयी क्षेत्रों में समय से पहले बर्फबारी होने के कारण तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक गिर गया है. गुरुवार को मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि शुक्रवार को पंतनगर में पहली बार पारा 17 डिग्री तक पहुंच गया. बर्फबारी की वजह से पहाड़ी इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ी है और लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिए हैं. पिथौरागढ़ जिले के आदि कैलास, ओम पर्वत, कुटी गांव, और चमोली व उत्तरकाशी के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही अच्छी बर्फबारी हुई है. 

झारखंड और बिहार में मौसम का बदला मिजाज

झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटों में तेज धूप और उमस दोनों का असर देखा गया. पहले लोग बारिश से बचते दिखे, अब धूप से बचने के लिए छाता और स्कार्फ का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, शुक्रवार को पलामू जिले में सबसे ज़्यादा 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई और दिनभर रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही. झारखंड में सबसे अधिक तापमान गोड्डा में 34.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे न्यूनतम तापमान लातेहार में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के भीतर झारखंड से मानसून की विदाई हो जाएगी. बिहार में भी बारिश का सिलसिला लगभग थम गया है. अब वहां भी ठंड के दस्तक देने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 15 अक्टूबर तक बिहार का मौसम सामान्य रहेगा. अधिकांश जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, जबकि उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

Similar News