VIDEO: रात 12 बजे के बाद घूमोगी तो छेड़खानी होगी ही; पुलिस ने महिला पर की ये टिप्पणी तो हो गया बवाल
चेन्नई के तिरुवन्मियूर इलाके से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी महिला से यह कहते हुए सुना गया— “हैरासमेंट इसलिए होता है क्योंकि तुम ऐसे रात 12 बजे के बाद घूमती हो. यह टिप्पणी उस महिला से की गई थी जो पिछले 20 साल से आवारा कुत्तों को खाना खिला रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी की यह बयानबाज़ी विक्टिम-ब्लेमिंग (पीड़िता को ही दोषी ठहराने) के चलते विवादों में आ गई.;
चेन्नई के तिरुवनमियूर इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक महिला से यह कहते हुए सुना गया कि 'रात 12 बजे के बाद ऐसे घूमोगी तो छेड़खानी होगी ही. इस बयान ने न केवल लोगों में आक्रोश पैदा किया बल्कि पुलिस विभाग पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए.
बताया जा रहा है कि संबंधित महिला पिछले 20 सालों से अपने इलाके में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही हैं. घटना उस वक्त हुई जब देर रात दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और इस काम पर आपत्ति जताई. इसी दौरान महिला और पुलिसकर्मी के बीच बहस शुरू हो गई और दोनों ने बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.
पुलिसकर्मी ने दिया विवादित बयान
महिला और पुलिसकर्मी कार्तिक के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि कार्तिक ने विवादित टिप्पणी कर दी. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि उन्होंने महिला से कहा कि 'हैरासमेंट इसलिए होता है क्योंकि तुम ऐसे 12 बजे के बाद घूमते हो' यानी छेड़खानी इसलिए होती है क्योंकि आप रात 12 बजे के बाद ऐसे घूमती हैं.'
महिला ने उठाए सवाल, जनता में नाराजगी
वीडियो सामने आने के बाद महिला ने पुलिसकर्मी के व्यवहार पर सवाल खड़े किए. सोशल मीडिया पर भी यह बयान ‘विक्टिम ब्लेमिंग’ (पीड़ित को दोष देना) का उदाहरण बताते हुए आलोचना का शिकार हो रहा है. कई लोगों ने इसे महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा पर सीधा हमला बताया.
पुलिस की सफाई- Arrest कहा, Harassment नहीं'
विवाद बढ़ने के बाद कार्तिक ने सफाई देते हुए दावा किया कि उन्होंने 'arrest' शब्द का इस्तेमाल किया था, न कि'harassment'. उनका कहना था कि उन्होंने केवल महिला को आधी रात के बाद बाहर न निकलने की सलाह दी थी, क्योंकि ऐसे में गिरफ्तारी हो सकती है. हालांकि, वीडियो में उनकी टिप्पणी कुछ और ही साबित करती है.
कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
विवाद बढ़ने के बावजूद पुलिस ने इस मामले को बंद कर दिया है और अब तक कार्तिक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस घटना की आंतरिक जांच कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसे लेकर किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है.