दो गुना बेहतर मेमोरी और एडवांस फीचर्स, OpenAI भारतीय यूजर्स के लिए लेकर आया बजट फ्रेंडली 'ChatGPT Go' प्लान
ChatGPT Go Plan Launch: OpenAI ने OpenAI के लिए 399 रुपये में मंथली नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. चैटजीपीटी गो प्लान भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च की गई है, जिसे आप यूपीआई पेमेंट के जरिए खरीद सकते हैं. इसका फायदा लाखों लोगों को होने वाला है.;
ChatGPT Go Plan Launch: भारत में OpenAI के ChatGPT के यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना नए लोग उसकी सेवा ले रहे हैं. अब कंपनी ने 'ChatGPT Go' नाम से एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आई है. यह भारतीय यूजर्स के लिए खास तैयार किया गया है, जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये मंथली रखी गई है.
ChatGPT की नई सर्विस यूजर्स फ्रेंडली बताई जा रही है. इसे भारत के लोगों के हिसाब से तैयार किया गया है. प्लान में उन कुछ सबसे जरूरी और लोकप्रिय ChatGPT फीचर्स को शामिल किया गया है जो फ्री वर्जन में नहीं मिलते हैं. अब सस्ते में सभी फीचर के साथ GPT-5 का एक्सटेंडेड ऐक्सेस भी मिल रहा है.
क्या है OpenAI का नया प्लान?
चैटजीपीटी गो प्लान भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च की गई है, जिसे आप यूपीआई पेमेंट के जरिए खरीद सकते हैं. इसका फायदा लाखों लोगों को होने वाला है. इससे स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस तक के काम निपटाए जा सकते हैं. कुछ भी सवाल हो एक सेकंड में जवाब मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स के लिए प्लस और प्रो प्लान ऑप्शन भी उपलब्ध हैं.
प्लान में होगा ये खास
- 'ChatGPT Go' प्लान में 10 गुना ज्यादा मैसेज भेजने की लिमिट मिलेगी.
- 10 गुना ज्यादा इमेज जनरेशन और फाइल अपलोड का ऑप्शन मिलता है.
- दो गुना बेहतर मेमोरी आप्शन होगा.
- भारत में अब तीन प्लान ऑप्शन
फ्री वर्जन सभी यूजर्स के बेसिक उपयोग के लिए उपलब्ध है.
- ChatGPT Go (399) रुपये- रोजमर्रा के लिए बढ़िया ऑप्शन
- ChatGPT Plus (1,999) रुपये- पावर यूजर और एडवांस उपयोग के लिए.
- ChatGPT Pro (19,900) रुपये- एंटरप्राइज और प्रोफेशनल्स के लिए सबसे ऊपर के लिए है. इसमें आपको डीप रीसर्च, कनेक्टर्स और सोरा वीडियो क्रिएशन जैसे टूल ऑफर मिलते हैं. गो टियर का फोकस यूसेज और अफोर्डेबिलिटी भी है.
कहां से खरीदी प्लान?
आप चैटजीपीटी के नए सब्सक्रिप्शन प्लान को खरीदने के लिए यूपीआई भुगतान कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स को क्रेडिट कार्ड पेमेंट का ऑप्शन भी मिल रहा है. कंपनी और भी नई सर्विस लॉन्च कर सकती है. बता दें कि चैटजीपीटी गो प्लान आज से चैटजीपीटी वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध है. इच्छुक उपयोगकर्ता अपग्रेड विकल्प चुन सकते हैं. इससे सर्विस का इस्तेमाल काफी एडवांस होने वाला है, जो यूजर्स बढ़ाने में भी मदद करेगा.