ट्रूडो ने खराब किए थे रिश्‍ते, क्‍या सुधारने में जुटे कार्नी? कनाडा के नए पीएम ने मोदी को भेजा न्‍योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चुने गए कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से फोन पर गर्मजोशी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उन्हें चुनाव जीतने पर बधाई दी और इस महीने के अंत में कनाडा के कानानास्किस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 Jun 2025 6:50 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चुने गए कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से फोन पर गर्मजोशी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उन्हें चुनाव जीतने पर बधाई दी और इस महीने के अंत में कनाडा के कानानास्किस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "कनाडा के प्रधानमंत्री @MarkJCarney का कॉल पाकर खुशी हुई. उन्हें हालिया चुनावी जीत पर बधाई दी और इस महीने के अंत में कानानास्किस में G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया."

मोदी ने आगे कहा कि भारत और कनाडा, जो कि जीवंत लोकतंत्र हैं और जिनके बीच गहरे जनसंपर्क मौजूद हैं, अब "आपसी सम्मान और साझा हितों" के मार्गदर्शन में नई ऊर्जा के साथ मिलकर काम करेंगे.

यह बातचीत ऐसे वक्त में हुई है जब भारत और कनाडा के रिश्तों में पहले कुछ तनाव देखने को मिला था, और अब दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व की यह पहल द्विपक्षीय संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है.

Similar News