वर्क फ्रॉम कार! ड्राइविंग करते समय लैपटॉप चला रही थी महिला, कटा चालान, यूजर्स ने कहा- कैंसिल करो लाइसेंस
बेंगलुरु में एक महिला पर गाड़ी चलाते समय लैपटॉप का इस्तेमाल करने पर जुर्माना लगाया गया, जिसके बाद काम के दबाव और ट्रैफिक समस्याओं पर ऑनलाइन बहस छिड़ गई. महिला के कई वीडियो अब वायरल हो गए हैं. जहां कुछ यूजर्स ने महिला का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने को कहा. वहीं कुछ लोगों ने महिला का सपोर्ट किया है.;
बेंगलुरु में एक महिला को कार चलाते समय लैपटॉप का यूज करते हुए देखे जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने उस पर जुर्माना लगाया. यह घटना 12 फरवरी को तब सामने आई, जब डीसीपी ट्रैफिक नॉर्थ, बेंगलुरु ने ड्राइविंग सीट पर लैपटॉप का इस्तेमाल कर रही महिला का वीडियो पोस्ट किया.
ट्रैफिक पुलिस ने बाद में पुलिस द्वारा महिला पर जुर्माना लगाए जाने की एक तस्वीर भी शेयर की. डीसीपी ट्रैफिक नॉर्थ ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'ड्राइविंग करते समय कार से नहीं घर से काम करें.' लैपटॉप पर काम करते हुए कार चला रही महिला के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे थे.
ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो
जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने कॉमेंट्स सेक्शन में कहा, 'महिला का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो जाना चाहिए.' दूसरे ने लिखा, 'जीवन को खतरे में डालने वाली इस मूर्ख महिला से निपटने के लिए धन्यवाद.' एक अन्य ने कहा, 'उसकी कंपनी का नाम उजागर किया जाना चाहिए ताकि अन्य नौकरी के इच्छुक लोग वहां आवेदन करने से बचें.'
काम और परिवार भी देखना है
एक एक्स यूजर ने बेंगलुरु की सड़कों पर भारी ट्रैफिक की शिकायत की और लिखा, 'कल 17 किलोमीटर एक तरफ जाने में 2 घंटे लग गए, सड़क पर 4 घंटे लग गए, काम पूरा करना है, परिवार का ख्याल भी रखना है... पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से भरा हुआ है, इसके अलावा कई सीईओ हर हफ्ते 70 घंटे की बात कर रहे हैं, कब सोना है, कब खाना है, मैं सही नहीं कह रहा हूं, बल्कि मजबूर हूं.'
कंपनी पर करो F. I. R
हालांकि एक यूजर का कहना है कि उनकी कंपनी और मैनेजर का नाम उजागर किया जाना चाहिए और कंपनी के सीईओ और मैनेजर पर F. I. R दर्ज की जानी चाहिए. सीईओ के 90 घंटे काम करने के दावे ने इन पॉइंटलेस मीटिंग्स और डिलिवरेबल्स को बना दिया है जिसका फायदा उठाया गया है.'