ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही! बेगम घूमें बिकनी में इसलिए खरीद लिया 418 करोड़ रुपये का आइलैंड
दुबई में हाल ही एक अरबपति शेख ने अपनी पत्नी के लिए एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा है जिसकी कीमत जानकर हर कोई तो हैरान है लेकिन उसने क्यों खरीदा ये जानें तो आप सोचे में पड़ जाएगे की पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. उसने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि यह आपके लिए बिकिनी पहनाने के लिए 418 करोड़ रुपये का खरीदा है.;
Dubai Millionaire Buy Private Island For Wife: दुबई की एक हाउसवाइफ का दावा है कि उनके अरबपति हस्बैंड ने उनके लिए एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा ताकि वह वह समुद्र तट पर बिकिनी पहन सके और खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. इसके साथ ही 26 साल की सौदी अल ने इंस्टाग्राम पर पाइवेट आइलैंड का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, POV: आप बिकिनी पहनना चाहती थीं इसलिए आपके करोड़पति पति ने आपके लिए एक आइलैंड खरीद लिया.'
वीडियो शेयर करते हुए सौदी ने लिखा 'यह उनका अब तक का सबसे बेहतरीन निवेश रहा है'. वीडियो की शुरुआत में सौदी अपने पति जमाल अल नादक के साथ पोज देती नजर आती हैं जिनसे उनकी मुलाकात दुबई में पढ़ाई के दौरान हुई थी. इसके बाद जमान को एक हवाई जहाज में बैठे हुए दिथाया जाता है और फिर एशिया में स्थित एक निजी द्वीप दिखाई देता हुई नजर आ रहा है उनके पति ने उनके लिए खरीदा है.
प्राइवेट आइलैंड वाली जिंदगी!
बात करें वीडियो की तो सौदी अल नदाक का ये वीडियो कि उनके पति ने पूरा का पूरा एक आइलैंड खरीद लिया है जो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक सप्ताह के अंदर- अदर 24 लाख से ज्यादा लोगों तक देखा गया है. दुबई की इंफ्लुएंसर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह और उनके पति निवेश के लिए एक आइलैंड खरीदने का प्लान कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'ये एक ऐसा काम था जिसे हम निवेश के लिहाज से काफी समय से करना चाहते थे और मेरे पति चाहते हैं कि मैं बीच पर सुरक्षित महसूस करूं, इसीलिए उन्होंने एक आइलैंड खरीदा.'
पैसा हो तो बड़ी- बड़ी बातें!
साल 2006 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था हेरा फेरी 2 जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल थे. इसमें एक सीन होता है जहां राजपाल यादव और अक्षय कुमार से कहते है कि 'भाई पैसा होता क्या कुछ नहीं हो सकता' इस बात को हकीकत साबित करने के लिए दुबई में रहने वाले अबरपति ने हाल ही में दुबई गए अरबपति बिजनेसमैन जमाल अल नदाक ने अपनी बीवी सौदी अल के लिए एक आइलैंड खरीदा.