3 जुलाई से होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, जानें अमरनाथ यात्रा का शेड्यूल और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

Amarnath Yatra 2025: 3 जुुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होगी और 9 अगस्त को इसका समापन होगा. बहुत जल्द यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा. हाल ही में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया. मंदिर ट्र्स्ट की ओर से यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 6 March 2025 12:40 PM IST

Amarnath Yatra 2025: हिन्दुओं की तीर्थ यात्रा में शामिल अमरनाथ की यात्रा की तारीखों का एलान हो गया है. 3 जुलाई 2025 से बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे. यह यात्रा 38 दिन तक चलेगी और 9 अगस्त को कपाट बंद कर दिए जाएंगे. यात्रा की घोषणा होते ही शिव भक्त खुशी से झूम उठे हैं. इस संबंध में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं.

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जल्दी ही शुरू होंगे. देश-विदेश से हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बर्फ के इस शिवलिंग को देखने आते हैं. हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए यात्रा शुरू की जाती है. आगे हम आपको अमरनाथ यात्रा की जरूरी बातें और रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस बताएंगे.

देखें यात्रा का शेड्यूल

अमरनाथ यात्रा हर साल 45 से 60 दिनों तक होती है. इस बार समय कम कर दिया गया है और इसे 38 दिन के लिए निर्धारित किया गया है. बीते साल 29 जुलाई से शुरू हुई यात्रा का 19 अगस्त को समापन हुआ था. मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बहुत से इंतजाम किए जाते हैं, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. जगह-जगह लंगर का भी आयोजन किया जाता है.

बाबा बर्फानी की यात्रा दो रास्तों से की जाती है. एक अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग रास्ता है. दूसरा, गांदेरबल जिले स्थित 14 किलोमीटर बालटाल मार्ग है. बता दें कि श्रीनगर से 141 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 12,756 फीट ऊंचाई पर जाकर भगवान भोलेनाथ के अद्भुत शिवलिंग के दर्शन होते हैं.

यात्रा से जुड़ी जरूरी बातें

अमरनाथ यात्रा के लिए 13 साल से कम और 70 साल से ज्यादा लोगों को इसकी परमिशन नहीं दी जाती है. 6 सप्ताह गर्भवती महिलाएं भी इस यात्रा में शामिल नहीं हो सकती हैं. यात्रा के लिए आपको मेडिकल रिपोर्ट, आधार कार्ड, फोटो पासपोर्ट साइज फोटो (JPEG/JPG फॉर्मेट-1MB) होनी चाहिए इन सबको एक पीडीएफ बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना होता है. इनकी हार्ड कॉपी भी अपने पास रखनी होती है.

ऐसे करें यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

  • श्रद्धालुओं को यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए jksasb.nic.in पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद ऑनलाइन सेवा पर क्लिक करें और यात्रा परमिट पंजीकरण पर क्लिक करें.
  • मैं सहमत हूं पर टैप करें और प्रोसेस को आगे बढ़ाएं.
  • पूछी गई सभी डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी डालकर आवेदन फीस भर दें.
  • इसके बाद आपको यात्रा परमिट मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें.

Similar News