'नहीं आएगी खर्ची-पर्ची की प्रथा', हरियाणा के पलवल में CM शर्मा की 10 बड़ी बातें
हरियाणा में आखिरी दौर का चुनाव प्रचार चल रहा है. इसी सिलसिले में असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने कांग्रेस और राहुल गांधी को राम मंदिर से लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर घेरा. आइए जानते हैं उनके भाषण की 10 बड़ी बातें..;
हरियाणा में आखिरी दौर का चुनाव प्रचार चल रहा है. इसी सिलसिले में असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा हरियाणा के पलवल में कांग्रेस और राहुल गांधी को राम मंदिर से लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर घेरा. आइए जानते हैं उनके भाषण की 10 बड़ी बातें--
1. राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से पहले संविधान बचाने के लिए यात्रा कर रहे थे और ऐसा दिखा रहे थे कि दिल्ली में मां और बेटे की सरकार ही आएगी. पर उनका सपना पूरा नहीं हुआ अब में ये गारंटी के साथ कह सकता हूं कि हरियाणा में भी बाप-बेटे की सरकार नहीं बनने वाली.
2. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. उनका केवल इस पर ध्यान हैं कि कैसे मुसलमानों को अपनी ओर करें. देश में अगर कांग्रेस की सरकार नहीं होती तो अयोध्या में रामलला का मंदिर 70 साल पहले ही बन जाता. अयोध्या से तो बाबर को निकाल दिया गया है पर देश के कोने-कोने में जो बाबर छुपे हुए हैं उनको निकाल बाहर करना है. उसके लिए हमें बीजेपी को बार-बार जिताना है.
3. मेरे आने से पहले असम की स्थिति भी हरियाणा के नूंह जैसे ही थी. असम में भी चुनाव से पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते थे. 3.5 साल के कार्यकाल में हमने उनको इतना प्यार और मोहब्बत दिया कि अब वो जिंदगी के लिए भूल गया है.
4. हरियाणा में नेता के नॉमिनेशन के दौरान हाथिन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. मैं नायब सैनी से दरख्वास्त करूंगा कि जब इनकी सरकार बने तो वीडियो देख कर इन लोगों को पहचानना है और धक्का मारकर बाहर निकालना है.
5. इजरायल ने आंतकवाद के खिलाफ जैसा काम किया है हमारा भारत भी इसके लिए ऐसा काम करेगा और किसी भी आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा. इन लोगों की सरकार आएगी तो यहां भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगेंगे. इसीलिए पाकिस्तानियों को बाहर खदेड़ कर निकालना है.
6. बाप-बेटे 2 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं पर ये नहीं बता रहे हैं कि कैसे और किसे देगें. बीजेपी की सरकार आएगी तो बिना किसी खर्ची-पर्ची के नौकरी मिलेगी. हमें इस प्रथा को वापिस नहीं लाना है और भाजपा को जिताना है.
7. राहुल गांधी जब अमेरिका गए थे तो उन्होंने वहां कहा था कि एससी का कोटा खत्म कर देंगे पर मैं राहुलजी को बताना चाहता हूं कि जब तक नरेंद्र मोदी जिंदा रहेंगे आप ऐसा कभी भी नहीं कर पाएंगे.
8. पूरे लोकसभा चुनाव में राहुल जी 8500 हजार देने की बात कर रहे थे. बोल रहे थे कि सभी के खाते में खटाखट पैसे जाएंगे पर और अब तीन महीने के बाद खटाखट शब्द भूल गए. लोकसभा चुनाव के समय राहुल गांधी अग्नीवीर के बारे में पूछ रहे थे कि इस योजना का क्या होगा. मैं उनको बताना चाहता हूं कि ये योजना 7 साल तक काम करेगी और बाद में पेंशन भी दिया जाएगा.
9. कांग्रेस ने कहा कि वो आएंगे तो आर्टिकल 370 को वापस ले आएंगे. पर हम बताना चाहते हैं कि 370 वापस कभी भी नहीं आएगा.
10. पूरी दुनिया से आतंकवाद को खत्म किया जाना चाहिए. भगवान इजरायल को इतनी शक्ति दें कि वो इसे जड़ से खत्म करें. दुनिया में जितने हसन नसरल्लाह है उसे खत्म कर दिया जाए, ऐसी कामना करता हूं.