APAAR ID: सभी छात्रों के लिए बड़े काम की चीज है ये 12 अंक की ID, क्या-क्या होंगे फायदे, जानिए सब कुछ

APAAR ID: एजुकेशन सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने APAAR ID की शुरुआत की है. APAAR ID छात्रों को अपने एकेडमिक रिकॉर्ड को एक जगह सेफ से रखने का अवसर देती है. इसके बहुत से जरूरी लाभ हैं. इस आईडी को बनाने का क्या उद्देश्य है और यह कैसे बनेगी..इसके बारे में सब कुछ जानें.;

( Image Source:  social media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 3 Dec 2024 10:41 AM IST

APAAR ID: भारत में एजुकेशन सिस्टम को और शानदार बनाने के लिए सरकार ने एक नया और बड़ा कदम उठाया है. इस कदम के तहत, सरकार ने APAAR ID (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) की शुरुआत की है. यह एक डिजिटल आइडेनटिफिशेन सिस्टम है, जिसका उद्देश्य छात्रों के एकेडमिक रिकॉर्ड को एक जगह सेफ बनाना है. यह पहल 'वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी' के अंदर आती है.

इसके अंतर्गत हर छात्र को 12 अंकों का यूनिक नंबर मिलेगा, जिसमें बच्चों के सभी रिकॉर्ड होंगे. इस आइडी से बच्चों की आसानी से ट्रैकिंग हो सकेगी. साथ ही एग्जाम में फर्जी मार्कशीट के मामलों पर भी रोक लगेगी.

APAAR ID का महत्व

APAAR ID छात्रों के एकेडमिक रिकॉर्ड को एक ही प्लेटफॉर्म पर सेफ रखने का काम करती है. यह सिस्टम स्पेशली छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वे अपने सभी एकेडमिक डॉक्यूमेंट जैसे कि स्कोर कार्ड, मार्कशीट, ग्रेडशीट, डिग्री, डिप्लोमा, और सर्टिफिकेट को डिजिटली सेफ रख सकें और आसानी से एक्सेस कर सकें.

'वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी' प्रोग्राम के तहत यह पहल शुरू की गई है, जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षिक संस्थानों में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह एकेडमिक प्रोसेस को सरल और अधिक कुशल बनाने के उद्देश्य से लागू किया गया है.

APAAR ID कैसे प्राप्त करें:

APAAR ID बनाने के लिए नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करना होगा-

सबसे पहले आपको APAAR और ABC की [apaar.education.gov.in](https://apaar.education.gov.in) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

वेबसाइट पर जाने के बाद, छात्रों को अपनी जानकारी का वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा. इसके लिए छात्र को अपने स्कूल में जाना होगा.

यदि छात्र नाबालिग है, तो माता-पिता की सहमति प्राप्त करना जरूरी होगा.

स्कूल के माध्यम से छात्रों की पहचान का सर्टिफिकेशन प्रोसेस किया जाएगा.

जब आपका वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा उसके बाद, APAAR ID बनाई जाएगी और इसे डिजिलॉकर के जरिए से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा.

APAAR ID के लिए जरूरी जानकारी:

APAAR ID के लिए यह सभी जानकारी है जरूरी-

- UDISE+ (यूनिफाइड डाटा बेस फॉर स्कूल एजुकेशन) छात्र पहचानकर्ता (PAN)

- छात्र का नाम

- जन्म तिथि (DOB)

- लिंग

- माता-पिता का नाम

- आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी

- आधार नंबर

APAAR ID के फायदे:

APAAR ID की मदद से छात्र अपने एकेडमिक रिकॉर्ड को सेफ रख सकते हैं. इसके बहुत से जरूरी लाभ हैं, जिनमें शामिल हैं:

यह एकेडमिक रिकॉर्ड को एक प्लेटफॉर्म पर सेफ रखता है.

छात्रों को उनके एकेडमिक डॉक्यूमेंट आसानी से मिल जाते हैं.

यह छात्रों को उनकी एकेडमिक उपलब्धियों को ट्रैक करने में मदद करता है, चाहे वे शिक्षा के किसी भी लेवल पर हों.

यह एकेडमिक संस्थानों के बीच क्रेडिट ट्रांसफर, स्कॉलरशिप, और अन्य लाभों को आसान बनाता है.

APAAR ID स्टेटस चेक करें:

अगर आप देखना चाहते हैं कि APAAR ID का स्टेटस कहां तक पहुंचा है, तो आप डिजिलॉकर के डॉक्यूमेंट सेक्शन में जाएं और वहां पर APAAR ID कार्ड देख सकते हैं. साथ ही, UDISE+ पोर्टल पर भी आप अपने APAAR ID का स्टेटस देख सकते हैं.

Similar News