भारत में EV एक्सपोर्ट का बढ़ता लेवल, PM मोदी ने मारुति सुजुकी के ई-विटारा को दिखाई हरी झंडी, पढ़िए 10 बड़ी बातें
PM Modi Visit Ahmedabad: अहमदाबाद में पीएम मोदी ने मारुति सुजुकी के ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि आज से भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहन 100 देशों को निर्यात किए जाएंगे. आज से EV एक्सपोर्ट को भी उसी स्केल पर ले जाने की शुरुआत हो रही है.;
PM Modi Visit Ahmedabad: भारत हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. फिर चाहे वह टेक्नोलॉजी, बिजनेस, साइंसा या फिर एजुकेशन हो. इसी दिशा में ऑटो सेक्टर के विस्तार के लिए नई पहल की गई है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 26 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हंसलपुर स्थित मारुति प्लांट का दौरा किया.
पीएम मोदी ने कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन ई-विटारा को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा, 13 साल पहले जब मैं सीएम था तब मारुति सुजुकी को जमीन आवंटित की थी. प्रधानमंत्री ने कई अहम मुद्दे पर बात की.
PM मोदी का संबोधन
- पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गणेश उत्सव के इस उल्लास में भारत की मेक इन इंडिया की यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ रहा है. आज से भारत में बने इलेक्ट्रिक वाहन 100 देशों को निर्यात किए जाएंगे.
- उन्होंने कहा, आज हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोल मैन्युफैक्चरिंग की भी शुरुआत हो रही है. यह दिन भारत और जापान की दोस्ती को भी एक नया आयाम दे रहा है.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास प्रजातंत्र की शक्ति है. 2012 में सीएम था, तभी 'Make In India' का संकल्प लिया था.
- मारुति सुजुकी जैसे कंपनियां मेक इन इंडिया की ब्रैंड ऐंबैसडर बन गई है. लगातार 4 साल से मारुति भारत की सबसे बड़ी कार एक्सपोर्टर है. आज से EV एक्सपोर्ट को भी उसी स्केल पर ले जाने की शुरुआत हो रही है.
- उन्होंने कहा, आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. ऐसे समय में कोई भी राज्य पीछे नहीं रहना चाहिए. हर राज्य को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए.
- वह कहते हैं कि हिंदुस्तान आने वाले निवेशकों को इतना कन्फ्यूजन होना चाहिए कि वे सोचें कि मैं इस राज्य में जाऊं या उस राज्य में.
- प्रधानमंत्री ने कहा, मैं सभी राज्यों को निमंत्रण देता हूं. आइए और Reforms, Pro-Development Policies और Good Governance की स्पर्धा करें.
- हमारा लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत बनाने की गति को और तेज करना है. इसके लिए सबको साथ मिलकर काम करना होगा.
- पीएम मोदी ने कहा, भारत में ईवी पारिस्थितिकी तंत्र का सबसे अहम हिस्सा बैटरी है. कुछ साल पहले तक बैटरियां पूरी तरह आयात पर निर्भर थीं.
- ईवी निर्माण को मजबूती देने के लिए जरूरी था कि भारत में ही बैटरी उत्पादन शुरू किया जाए. इसी सोच के साथ वर्ष 2017 में टीडीएसजी बैटरी प्लांट की नींव रखी गई. इस फैक्ट्री में तीन जापानी कंपनियां मिलकर सेल का निर्माण करेंगी.