Aaj ki Taaza Khabar: रान्या राव ने कबूला - हवाला के पैसे से खरीदा था सोना... DRI ने कोर्ट में किया खुलासा, 25 मार्च की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 25 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
एक्टर रान्या राव ने कबूला - हवाला के पैसे से खरीदा था सोना... DRI ने कोर्ट में किया खुलासा
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के सोना तस्करी मामले में कोर्ट को बताया कि उन्होंने सोना खरीदने के लिए हवाला के जरिए ट्रांसफर किए गए पैसे का यूज किया था और इस बात को उन्होंने कबूला भी है
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की वकील मधु राव ने दलील पेश की, जिन्होंने कहा कि आरोपी ने अनौपचारिक माध्यमों से वित्तीय लेनदेन किए जाने की बात स्वीकार की है.
अधिकारियों ने मामले की न्यायिक जांच शुरू करने के लिए धारा 108 के तहत नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि कार्यवाही न्यायिक जांच का हिस्सा है, न कि पुलिस पूछताछ. जांच का उद्देश्य वित्तीय अनियमितताओं की सीमा और कानून के किसी भी संभावित उल्लंघन का पता लगाना है.
छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी समेत मारे गए 3 नक्सली
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के एनकाउंटर में 25 लाख रुपए इनामी माओवादी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली मारा गया. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने तीन नक्सलियों को भी ढेर कर दिया. यह क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों का हिस्सा है, जिसमें इस साल अकेले बस्तर में 100 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. अभियान के दौरान हथियार भी बरामद किए गए.
बहू, बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो खुल जाएगा यमराज का रास्ता... CM योगी की अपराधियों को बड़ी चेतावनी
उत्तर प्रदेश के मुख्यामंत्री योगी आदित्यानाथ ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी बेटी और व्यापारियों को छेड़ा गया तो छेड़ने वाले के लिए यमराज का रास्ता खुल जाएगा.
फाइनेंस बिल 2025 लोकसभा से पास, शामिल किए गए 35 सरकारी संशोधन
फाइनेंस बिल 2025 को अमेंडमेंट के साथ आज लोकसभा में पेश किया गया. विदेशी फंड मैनेजर की लंबे समय सेफ हार्बर रिजीम में बदलाव की मांग को सरकार ने मान लिया है. वित्त मंत्रालय ने फाइनेंस बिल में अमेंडमेंट करते हुए इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजर के लिए 5 परसेंट मॉनिटरिंग लिमिट को हटाने का प्रस्ताव रखा है, जो कि सर्वसम्मति से पास हो गया है.
झगड़ा छुड़ाने गए कांस्टेबल पर बीयर की बोतल से हमला, बाइक सवार पर FIR दर्ज
हैदराबाद में बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत ओमेगा अस्पताल के पास एक कांस्टेबल पर हमला किया गया. वह सड़क दुर्घटना में शामिल दो पक्षों के बीच झगड़े में बिच-बचाव के लिए गए थे.
घटना की शुरुआत एक कार और बाइक के बीच टक्कर से हुई. दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हो गई और एक कांस्टेबल ने उन्हें अलग करने के लिए बीच बचाव किया.
हालांकि, बाइक सवार ने गुस्से में आकर पास में पड़ी बीयर की बोतल उठा ली और कांस्टेबल पर हमला कर दिया. हमने सवार को हिरासत में ले लिया है और कांस्टेबल को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर है.घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
संभल हिंसा पर सपा MP जिया-उर रहमान बर्क से होगी पूछताछ, नोटिस देने पहुंची पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस समाजवादी पार्टी के संभल सांसद जियाउर रहमान बर्क को नोटिस देने पहुंची. ये नोटिस उन्हें पूछताछ के लिए दी गई है. इससे पहले 'बिजली चोरी' का आरोप भी उन पर लग चुका है. संभल में जिया-उर रहमान बर्क के घर पर छापा मारने वाली हमारी टीम ने पाया कि घर में 16 किलोवाट का लोड इस्तेमाल हो रहा था, जो दो कनेक्शनों के लिए 2 किलोवाट से कहीं ज़्यादा था.
कुणाल कामरा ने खार पुलिस को लिखी चिट्ठी, एक सप्ताह का मांगा समय
कुणाल कामरा को आज एकनाथ शिंदे को अप्रत्यक्ष रूप से गद्दार कहने पर दो बार समन जारी किया. हालांकि वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए, जिसे लेकर उन्होंने खार पुलिस को एक चिट्ठी लिखी और पुलिस से एक सप्ताह का समय मांगा है.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर जंतर-मंतर पर बवाल
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि, कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश में लगे हैं. बीते दिन राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला था.
राहुल गांधी ने RSS पर हमला करते हुए कहा था कि एक संगठन भारतीय शिक्षा प्रणाली को नष्ट करने की कोशिश कर रहा है और वह संगठन आरएसएस है. अगर हमारी शिक्षा प्रणाली उनके हाथों में चली गई तो देश नष्ट हो जाएगा और रोजगार खत्म हो जाएगा.
बीजेपी देशभर में 32 लाख गरीब मुसलमानों को बांटेगी 'सौगात-ए-मोदी' किट
भारतीय जनता पार्टी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा ईद से पहले देश भर में 32 लाख वंचित मुसलमानों को विशेष किट वितरित करने के उद्देश्य से अपना 'सौगत-ए-मोदी' अभियान शुरू करने के लिए तैयार है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिल्ली के निजामुद्दीन से शुरू होने वाली इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब मुस्लिम परिवार बिना किसी कठिनाई के त्योहार मना सकें. अभियान के तहत, 32,000 अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए देश भर की 32,000 मस्जिदों के साथ सहयोग करेंगे.
दिल्ली पुलिस में 28 IPS/DANIPS अफसरों का तबादला
पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस में वर्तमान में तैनात 28 IPS/DANIPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है.