Aaj ki Taaza Khabar: 'गब्बर सिंह टैक्स' से छोटे व्यापारियों की कमर टूटी, बिहार चुनाव नज़दीक देख... GST सुधारों पर बोले बघेल; 4 सितंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 4 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
GST सुधारों पर भूपेश बघेल बोले- 'गब्बर सिंह टैक्स' से छोटे व्यापारियों की कमर टूटी
जीएसटी सुधारों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही इसका विरोध किया था, लेकिन सरकार ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी. उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी ने इसे 'गब्बर सिंह टैक्स' कहा था. बघेल बोले, “पीएम मोदी ने इसे वन नेशन वन टैक्स कहकर देश को धोखा दिया, जबकि असलियत में इसे पांच स्लैब में लागू किया गया. सबसे ज़्यादा नुकसान छोटे व्यापारियों को हुआ.” बघेल ने आरोप लगाया कि अब जब बिहार चुनाव नज़दीक हैं, तब सरकार को 'सुधार' की याद आई है.
Indian Army’s White Knight Corps ने दिखाई जांबाज़ी: हर जिंदगी की कीमत, हर धड़कन का महत्व
कठिन मौसम, खतरनाक पहाड़ी रास्तों और बेहद चुनौतीपूर्ण हालात के बीच भारतीय सेना का White Knight Corps राहत और बचाव कार्य में जुटा है. सेना ने बताया कि सैनिक न सिर्फ राहत सामग्री और चिकित्सा सहायता पहुंचा रहे हैं, बल्कि सबसे दूरस्थ और दुर्गम इलाकों तक तुरंत मदद पहुंचा रहे हैं. आर्मी ने अपने संदेश में कहा, “हर जीवन मायने रखता है, हर धड़कन अहम है. हम सेवा करते हैं, हम रक्षा करते हैं.” सैनिक लगातार समय से जंग लड़ते हुए मानवीय सहायता और साहस की मिसाल कायम कर रहे हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब के कपूरथला गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों से की मुलाकात
ना पढ़ाई, ना क्रिकेट, अब डांस में भी फेल... तेजस्वी यादव के वायरल वीडियो पर प्रशांत किशोर का तंज
पटना के कुछ युवाओं संग आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का डांस करते हुए एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तंज कसा. उन्होंने कहा, "हमें पहले से पता था कि तेजस्वी पढ़ाई में अच्छे नहीं हैं. फिर पता चला कि क्रिकेट खेलने में भी कमजोर हैं. अब यह भी साफ हो गया कि वे डांस करने में भी माहिर नहीं हैं."
गिरिराज सिंह का ममता पर वार- TMC सरकार एंटी-हिंदू, बांग्लादेशियों को दे रही पहचान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संबोधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती और यह सरकार 'एंटी-हिंदू' है. सिंह ने कहा कि ममता सरकार बांग्लादेशियों को बंगाली बताकर उन्हें नकली पहचान पत्र उपलब्ध कराती है और उनके वोट से सत्ता में बनी रहती है. उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में हिंदुओं को राज्य से भागना पड़ेगा. सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने सुरक्षा बलों का अपमान किया है और इसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर सभी बांग्लादेशी मुसलमानों को बंगाल से हटाया जाएगा.
जीएसटी में किए गए सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच रत्न जोड़ेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जीएसटी में किए गए सुधारों का सारांश यह है कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था में पांच रत्न जोड़ेगा. पहला, कर की धारा सरल होगी, भारत के नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ेगी, उपभोग और विकास बढ़ेगा, व्यापार करने में आसानी होगी, निवेश और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, और विकसित भारत के लिए सहकारी संघवाद मजबूत होगा."
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने बच्चों की टॉफी तक पर लगाया टैक्स
पीएम मोदी ने GST Reforms को लेकर विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बच्चों की टॉफी तक पर टैक्स लगा दिया था.
समय पर बदलाव के बिना हम देश को वैश्विक स्थिति में उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते: PM मोदी
GST Reforms पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "समय पर बदलाव के बिना, हम अपने देश को आज की वैश्विक स्थिति में उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते. मैंने इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार करना बेहद ज़रूरी है. मैंने देशवासियों से यह वादा भी किया था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों की दोहरी बौछार होगी..."
यूक्रेन युद्ध पर PM मोदी से बोलीं EU चीफ, कहा- रूस को रोकने और शांति कायम करने में अहम है भारत की भूमिका
यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर भारत की भूमिका को यूक्रेन युद्ध खत्म करने में महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से जुड़ा हुआ है और रूस पर दबाव बनाने के साथ शांति का रास्ता तैयार करने में अहम योगदान दे सकता है. इसके साथ ही उन्होंने भारत-यूरोप के बीच मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Pact) को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया.
BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को, दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होगी. आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. उन्होंने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि परीक्षा शांति व निष्पक्षता से संपन्न होगी. यह परीक्षा राज्य की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है, जिसमें लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेंगे.