Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: 'अगर आपका कोई पड़ोसी आपके साथ...', बांग्लादेश जाने को लेकर एस जयशंकर ने दिया बड़ा बयान

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 2 Jan 2026 12:17 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आप सभी को नए साल की मुबारकबाद. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 2 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2026-01-02 06:43 GMT

मैं बांग्लादेश भारत का प्रतिनिधित्व करने गया था: एस जयशंकर

बांग्लादेश में जाने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि "मैं दो दिन पहले ही बांग्लादेश में था. मैं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करने गया था. हमें कई तरह के पड़ोसी मिले हैं. अगर आपका कोई पड़ोसी आपके साथ अच्छा व्यवहार करता है या कम से कम आपको नुकसान नहीं पहुंचाता है, तो आपकी स्वाभाविक प्रवृत्ति उस पड़ोसी के प्रति दयालु होने और उसकी मदद करने की होती है, और एक देश के रूप में हम यही करते हैं. जब आप अपने पड़ोस को देखते हैं, तो जहां भी अच्छे पड़ोसी होने का भाव होता है, भारत निवेश करता है, भारत मदद करता है, भारत साझा करता है.

उन्होंने कहा "हम कोविड के बारे में बात कर रहे थे। हमारे अधिकांश पड़ोसियों को भारत से टीकों की पहली खेप मिली... कुछ पड़ोसियों ने बहुत ही असाधारण तनाव का सामना किया, जिनमें से एक उल्लेखनीय उदाहरण श्रीलंका था, और हमने वास्तव में 4 अरब डॉलर के पैकेज के साथ उनकी मदद की, उस समय जब आईएमएफ के साथ उनकी बातचीत बहुत धीमी गति से चल रही थी... हमारे अधिकांश पड़ोसियों को यह एहसास है कि भारत की वृद्धि आज एक उत्थानकारी लहर है. अगर भारत अगर हमारा विकास होता है, तो हमारे सभी पड़ोसी भी हमारे साथ विकसित होंगे. मुझे लगता है कि यही संदेश मैंने बांग्लादेश को भी दिया."

2026-01-02 06:35 GMT

अभी नहीं मिली है पानी के सैंपल की जांच रिपोर्ट, डॉक्टर और जिला प्रशासन बनाए है नजर

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई घटना को लेकर इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) Dr Madhav Prasad Hasani ने कहा कि वरिष्ठ डॉक्टरों और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी मरीजों को समय पर और उचित इलाज मिले तथा किसी भी तरह की लापरवाही न हो.

CMHO के अनुसार, अब तक रिकॉर्ड के मुताबिक चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल उन्हें पानी के सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. जैसे ही मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. Indore प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार निगरानी कर रहा है.

2026-01-02 05:23 GMT

'हम बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की निंदा करते हैं'- मौलाना साजिद रशीदी

बांग्लादेश में अशांति पर इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा "हम हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश में हुई हिंसा की निंदा करते हैं, लेकिन हम अपने देश में मुसलमानों पर हो रहे टारगेटेड हमलों के बारे में बात क्यों नहीं करते. मुसलमान अभी चुप हैं, लेकिन अगर वे इन हमलों के खिलाफ खड़े हो गए तो क्या होगा."

2026-01-02 04:56 GMT

चौमूं में बवाल के बाद सख्त एक्शन: भजनलाल सरकार का चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त

जयपुर जिले के चौमूं में 26 दिसंबर को हुए बवाल के बाद Bhajan Lal Sharma सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पत्थरबाजी में शामिल आरोपियों पर बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है. गुरुवार को प्रशासन ने चौमूं में बुलडोजर कार्रवाई करते हुए उपद्रव से जुड़े आरोपियों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया. इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.

दरअसल, रेलिंग हटाने को लेकर हुए उपद्रव के बाद नगर परिषद ने इमाम चौक के पास अशोक प्लाजा सहित मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए एक दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए थे. घरों पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, जिनकी अवधि 31 दिसंबर को पूरी हो गई. इसके बाद शुक्रवार को Rajasthan Police की मौजूदगी में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कदम जारी रहेंगे.

2026-01-02 03:16 GMT

ईरान में महंगाई और कमजोर अर्थव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन तेज, अब तक 7 लोगों की मौत

Iran में कमजोर अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई के खिलाफ भड़के विरोध-प्रदर्शन अब ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों तक फैल गए हैं. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, इन प्रदर्शनों के दौरान अब तक कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की खबर है. अधिकारी बताते हैं कि ये प्रदर्शन साल 2022 के बाद सबसे व्यापक माने जा रहे हैं, हालांकि वे उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं, जो Mahsa Amini की मौत के बाद देखने को मिले थे.

अधिकारियों के अनुसार, एक मौत बुधवार को और पांच मौतें गुरुवार को उन तीन शहरों में हुईं, जहां मुख्य रूप से ईरान का लुर समुदाय रहता है. राजधानी तेहरान में प्रदर्शन भले ही कुछ धीमे पड़े हों, लेकिन अन्य क्षेत्रों में इनकी तीव्रता बढ़ गई है. Azna शहर में हालात सबसे ज्यादा तनावपूर्ण रहे, जहां सड़कों पर आगजनी और गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं. अर्ध-सरकारी फ़ार्स समाचार एजेंसी के मुताबिक, यहां तीन लोगों की मौत हुई है. यह शहर Lorestan प्रांत में स्थित है और यहां झड़पें सबसे गंभीर बताई जा रही हैं.

2026-01-02 03:00 GMT

कर्नाटक: बेल्लारी में वाल्मीकि बैनर को लेकर दो गुटों में झड़प

कर्नाटक के Bellary शहर के अवंबावी इलाके में वाल्मीकि बैनर के मुद्दे पर कथित तौर पर दो गुटों के बीच देर रात झड़प हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में बताया है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है.

बेल्लारी के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, फिलहाल Karnataka Police ने धारा 144 या अन्य प्रतिबंधात्मक आदेश लागू नहीं किए हैं, लेकिन हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है. एक व्यक्ति की मौत की अटकलें सामने आई हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

2026-01-02 02:14 GMT

पुंछ में सेना की बड़ी कार्रवाई: सीमा के पास गोला-बारूद और 2 किलो IED से भरा बैग बरामद

जम्मू-कश्मीर के Poonch जिले में भारत–पाकिस्तान सीमा के पास गुरुवार को Indian Army ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. सुरक्षा बलों ने खारी गांव के चक्कन दा बाग इलाके में रंगर नाला और पुंछ नदी के बीच गोला-बारूद से भरा एक बैग और एक पीला टिफिन बॉक्स बरामद किया है. अधिकारियों को आशंका है कि यह खेप ड्रोन के जरिए गिराई गई थी.

अधिकारियों के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान मिले टिफिन बॉक्स में करीब दो किलोग्राम IED था, जबकि बैग में गोला-बारूद मौजूद था. बरामदगी के बाद इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह खेप कहां से और किस मकसद से भेजी गई थी, ताकि किसी संभावित साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके.

2026-01-02 01:54 GMT

अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही: 17 की मौत, 11 घायल

Afghanistan के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है. इस आपदा में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. देश के Afghanistan National Disaster Management Authority के प्रवक्ता Mohammad Yusuf Hammad ने बताया कि यह मौसम की पहली तेज बारिश और हिमपात था, जिसने लंबे समय से जारी सूखे का अंत तो किया, लेकिन इसके साथ ही भारी नुकसान भी हुआ.

प्रवक्ता के अनुसार, मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाढ़ से कई जिलों में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है और बड़ी संख्या में मवेशी भी मारे गए हैं. करीब 1,800 परिवार इस आपदा से प्रभावित हुए हैं, जिससे पहले से ही कमजोर शहरी और ग्रामीण समुदायों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्राधिकरण ने सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में आकलन दल भेजे हैं और प्रभावित लोगों की जरूरतों का सर्वेक्षण जारी है.

Similar News