ये कैसी मां है... न्यू ईयर की पार्टी के बाद नशे में तांडव करती महिला का वीडियो वायरल, बिलखते रहे बच्चे | Videos
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल दो वीडियो ने गंभीर चिंता खड़ी कर दी है. इन वीडियो में महिलाएं अपने छोटे बच्चों के सामने शराब के नशे में इतनी धुत नजर आ रही हैं कि वे खुद खड़ी भी नहीं हो पा रहीं. बच्चों को अपनी मां को संभालते देख सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हैं और इसे महिला सशक्तिकरण नहीं बल्कि गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार बता रहे हैं.;
भारत एक तेजी से बदलता हुआ देश है. जहां एक तरफ आर्थिक विकास, शहरीकरण और महिलाओं की बढ़ती स्वतंत्रता नई संभावनाएं लेकर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ सामाजिक आदतों में भी गहरा परिवर्तन दिखाई दे रहा है. इनमें से एक प्रमुख बदलाव है महिलाओं का शराब का सेवन. पारंपरिक रूप से भारतीय समाज में शराब को मुख्य रूप से पुरुषों की आदत माना जाता था, और महिलाओं के लिए यह एक बड़ा सोशल टैबू था. लेकिन अब, खासकर शहरी क्षेत्रों में, महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टियों, बार्स और सोशल गेदरिंग्स में शराब का आनंद ले रही हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हालांकि इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन क्या अपने बच्चो के सामने शराब पीना और पीकर फिर न उठ पाना यह एक चिंता विषय जरूर है. दो ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया से सामने आएं है जहां दो महिलाएं अपने बेटे के सामने शराब नशे में इतना चूर है कि उनका अपने पैरों पर खड़ा होना ही मुश्किल है. बात करते है पहले वीडियो की जो गुड़गांव का बताया जा रहा है.
आज के युग की महिलाएं
@nehraji779 एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बच्चे के लिए बुरा फील हो रहा है. भगवान ऐसे लोगों को बेऔलाद ही रखे तो अच्छा है.' महिला के साथ एक शख्स है और एक छोटा बच्चा शख्स और बच्चा महिला को खड़ा करने की कोशिश कर रहा है लेकिन महिला इतने नशे में है कि उसे कुछ ख्याल ही नहीं है कि वह कहां है.'
रोता रहा बच्चा गिरी पड़ी रही मां
वहीं दूसरा वीडियो @venom1s एक्स यूजर ने शेयर करते हुए लिखा है, 'वो शराब पीकर सड़क पर सो गई, जबकि उसका बच्चा लगातार रो रहा था. नारीवादी लड़कियों के अनुसार, यह सचमुच सशक्त बनाने वाला है. मैं कुछ नहीं कहूंगी. ये उसकी मर्ज़ी है क्या तुम उसके जैसी औरत से शादी करोगे?.' महिला डेनिम जींस और जैकेट में उसके साथ उसका बच्चा है जो अपनी मां को उठाते नजर आ रहा है. लेकिन मां नशे धुत फूटपाथ पर लेटी हुई है.
भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
इन दोनों हो वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी भड़के है. एक ने कहा, 'ये आधुनिक भारत की आधुनिक महिला है और महिला सशक्तिकरण का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है. लगातार देश के संविधान, राजनेताओं और बुद्धिजीवियों के सामूहिक प्रयासों का फल है कि आज ऐसे दृष्टांत पूरे देश में सामान्य बन गए है.' दूसरे ने कहा, 'बच्चों को संभालने की जगह, बच्चा माँ को संभाल रहा है....शर्मनाक।' एक अन्य ने कहा, 'बच्चे का पहला गुरु उसकी माँ होती है उसके बाद पिता फिर अध्यापक यहा माता - पिता ??.' वहीं एक ने कहा, 'बच्चा शब्दों या विचारधाराओं से नहीं, व्यवहार से सीखता है. बच्चे के सामने नशा और गैर-ज़िम्मेदारी आज़ादी नहीं, लापरवाही है. सामान्य बचपन के लिए माँ-बाप का जिम्मेदार और संतुलित होना ज़रूरी है.'