पुंछ में सेना की बड़ी कार्रवाई: सीमा के पास... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: इंदौर में पानी नहीं, जहर बंटाः राहुल गांधी का सरकार पर तीखा हमला

पुंछ में सेना की बड़ी कार्रवाई: सीमा के पास गोला-बारूद और 2 किलो IED से भरा बैग बरामद

जम्मू-कश्मीर के Poonch जिले में भारत–पाकिस्तान सीमा के पास गुरुवार को Indian Army ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. सुरक्षा बलों ने खारी गांव के चक्कन दा बाग इलाके में रंगर नाला और पुंछ नदी के बीच गोला-बारूद से भरा एक बैग और एक पीला टिफिन बॉक्स बरामद किया है. अधिकारियों को आशंका है कि यह खेप ड्रोन के जरिए गिराई गई थी.

अधिकारियों के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान मिले टिफिन बॉक्स में करीब दो किलोग्राम IED था, जबकि बैग में गोला-बारूद मौजूद था. बरामदगी के बाद इलाके को सुरक्षित कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह खेप कहां से और किस मकसद से भेजी गई थी, ताकि किसी संभावित साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके.

Update: 2026-01-02 02:14 GMT

Linked news