30 साल का तजुर्बा, विदेश नीति के माहिर, जानें कौन हैं Dinesh K Patnaik, जिन्हें भारत ने कनाडा में नया हाई कमिश्नर?

भारत ने कनाडा के लिए नया उच्चायुक्त दिनेश के पटना‍यक को नियुक्त किया है, जो वर्तमान में स्पेन में भारतीय राजदूत हैं. यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव चरम पर था. पटना‍यक के उनके सामने कनाडा में खालिस्तानी मुद्दे जैसे चुनौतीपूर्ण विषय भी हैं. इस नियुक्ति से भारत-कनाडा संबंधों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.;

( Image Source:  x-@DineshKPatnaik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 29 Aug 2025 12:47 PM IST

भारत ने कनाडा में नौ महीने के बाद नया हाई कमिश्नर अपॉइंट किया है. विदेश मंत्रालय ने दिनेश के पटनायक को भारत का अगला उच्चायुक्त बनाया है. वे अभी स्पेन में भारत के राजदूत के रूप में काम कर रहे हैं. यह कदम दोनों देशों के बीच पिछले साल हुए राजनयिक तनाव के बाद संबंधों को सुधारने के लिए उठाया गया है.

इससे भारत और कनाडा के बीच बातचीत और सहयोग बेहतर होने की उम्मीद है. दिनेश पटनायक का राजनयिक करियर काफी मजबूत रहा है. चलिए जानते हैं नए हाई कमिश्नर के बारे में.

कौन हैं दिनेश के पटनायक?

दिनेश के पटनायक एक बहुत ही एक्सपीरियंस वाले भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं. वे 1990 में इस सर्विस में जुड़े थे और अब उनके पास तीस साल से भी ज्यादा का काम करने का अनुभव है. उनकी पढ़ाई की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई, जहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. इसके बाद उन्होंने आईआईएम कोलकाता से मास्टर्स की डिग्री ली. लेकिन दिनेश के पढ़ने का सफर यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्होंने वियना जाकर अंतरराष्ट्रीय संबंधों में भी मास्टर्स किया, जिससे उन्हें दुनिया के कई देशों के बीच रिश्तों को समझने में मदद मिली.

राजनयिक करियर और विशेषज्ञता

पटनायक का राजनयिक करियर काफी व्यापक रहा है. उन्होंने स्पेन, कंबोडिया, मोरक्को जैसे देशों में भारत के राजदूत के रूप में काम किया है. इसके अलावा वे लंदन में 2016 से 2018 तक उप उच्चायुक्त के रूप में भी तैनात रहे. उन्होंने जिनेवा, ढाका, बीजिंग और वियना में भी भारतीय मिशनों में सेवाएं दी हैं. दिनेश के पटनायक ने अपनी सर्विस के दौरान अफ्रीका, पश्चिमी यूरोप, संयुक्त राष्ट्र और विदेश मंत्रालय के बाहरी प्रचार विभागों में भी काम किया है. उन्होंने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के महानिदेशक का पद भी संभाला है, जहां उन्होंने भारत की संस्कृति और रिश्तों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.

नए उच्चायुक्त की भूमिका और चुनौतियां

दिनेश के पटनायक के लिए अब कनाडा में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. इस चुनौती भरे वक्त में उन्हें भारत के हितों की रक्षा करनी होगी और भारत और कनाडा के बीच रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशिश करनी होगी. दिनेश के पास पहले भी ऐसे ही मुश्किल मामलों को संभालने का अच्छा अनुभव है, इसलिए लोग मानते हैं कि वे इस काम को बहुत अच्छे से करेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि वे जल्द ही कनाडा जाकर अपना काम शुरू करेंगे. उनके वहां जाने से उम्मीद है कि भारत और कनाडा के बीच बातचीत फिर से बेहतर होगी और दोनों देशों के बीच भरोसा मजबूत होगा. यानी, दिनेश के साथ एक नई शुरुआत होने वाली है, जो दोनों देशों के रिश्तों को फिर से करीब लाएगी.

भारत-कनाडा संबंधों का हाल

कनाडा और भारत के बीच पिछले साल सितंबर में संबंधों में कड़वाहट आई, जब कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर जून 2023 में हुए हर्दीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. निज्जर को भारत में खालिस्तान समर्थक आतंकवादी बताया गया था. भारत ने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया.

उस समय कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और कई अन्य वरिष्ठ राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया था. इसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के राजनयिकों को वापस बुलाया था, जिससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में गंभीर तनाव पैदा हो गया था.

Similar News