200 Indians Deported! अनमोल बिश्नोई और दो पंजाब के फरार आरोपी एक ही विमान में, भारत में हाई अलर्ट

अमेरिका ने एक बड़े समन्वित ऑपरेशन में 200 भारतीयों को डिपोर्ट किया है, जिनमें मोस्ट-वांटेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, पंजाब के दो फरार आरोपी और 197 अवैध प्रवासी शामिल हैं. यह चार्टर्ड फ्लाइट बुधवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली है, जहां सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अनमोल, लॉरेंस बिश्नोई का भाई, बाबा सिद्दीकी मर्डर और सलमान खान फायरिंग केस में वांछित है. उसकी वापसी के बाद दिल्ली, पंजाब और केंद्रीय एजेंसियों के बीच कस्टडी को लेकर टकराव की संभावना बढ़ गई है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 19 Nov 2025 6:30 AM IST

अमेरिका ने एक बड़े और समन्वित डिपोर्टेशन अभियान के तहत 200 भारतीयों को वापस भेज दिया है, जिनमें मोस्ट-वांटेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, पंजाब में फरार चल रहे दो आरोपी और 197 अवैध प्रवासी शामिल हैं. यह चार्टर्ड फ्लाइट बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली है और इससे पहले ही देश की सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

अनमोल बिश्नोई, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई, कई हाई-प्रोफाइल केसों में भारत में वांछित है- जिसमें पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या, और अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग भी शामिल है. उसकी वापसी के साथ ही दिल्ली से लेकर पंजाब तक एजेंसियों ने एक संभावित ‘कस्टडी वॉर’ की तैयारी शुरू कर दी है.

अनमोल बिश्नोई की फरारी- फर्जी पासपोर्ट से अमेरिका-कनाडा तक घूमता रहा

इंटेलिजेंस एजेंसियों के अनुसार, अनमोल अप्रैल 2022 में भारत से फर्जी पासपोर्ट पर फरार हुआ था. ठीक कुछ हफ्ते बाद 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी. सूत्रों का दावा है कि फरारी के दौरान अनमोल रूस के फर्जी डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करता रहा और अमेरिका-कनाडा के बीच लोकेशन बदलता रहा. आखिरकार उसे ट्रैक करके हिरासत में लिया गया. जांच एजेंसियों का आरोप है कि विदेश में बैठकर भी वह एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए अपना गैंग ऑपरेट करता रहा.

कैलिफोर्निया में गिरफ्तार, पैरों में लगाया गया GPS वाला ‘एंकल मॉनिटर’

सूत्रों के मुताबिक, अनमोल को पिछले साल कैलिफोर्निया में पकड़ा गया था और तभी से वह अमेरिकी पुलिस की निगरानी में था. उसके पैर में GPS-इनेबल्ड एंकल मॉनिटर लगाया गया था—जो आमतौर पर हाई-रिस्क आरोपियों, पैरोलियों और कोर्ट की निगरानी में रहने वाले लोगों पर लगाया जाता है. यह डिवाइस काले स्ट्रैप वाले लॉक्ड बॉक्स की तरह होता है जिसे आसानी से हटाया नहीं जा सकता. अधिकारियों ने बताया कि उसकी अंतिम डिपोर्टेशन प्रक्रिया लुइज़ियाना से की गई है.

'हमें ईमेल मिला- अनमोल को US से हटा दिया गया है'- बाबा सिद्दीकी के बेटे का दावा

एनसीपी नेता और पूर्व विधायक ज़ीशान सिद्दीकी, जो दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं, ने पुष्टि की कि उन्हें आधिकारिक ईमेल मिला है कि अनमोल बिश्नोई को “US टेरिटरी से रिमूव” कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनका परिवार अमेरिकी एजेंसियों के साथ विक्टिम कॉन्टैक्ट स्टेटस में रजिस्टर्ड है, जिसके तहत उन्हें अपडेट मिलते रहते हैं. ज़ीशान ने केंद्र सरकार से मांग की.'जैसे ही वह दिल्ली लैंड करे, तुरंत गिरफ्तार किया जाए.” उन्होंने बताया कि उन्होंने अमेरिकी एजेंसियों को अपने पिता की हत्या और बिश्नोई नेटवर्क की भूमिका से जुड़े सभी सबूत कई बार भेजे थे.

'मेरी सुरक्षा पर भी खतरा है'- ज़ीशान ने उठाई चिंता

ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में डिप्टी सीएम अजीत पवार और यूनियन मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस से अपनी सुरक्षा की समीक्षा करने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि अनमोल की वापसी से खतरा और बढ़ सकता है.

कस्टडी को लेकर एजेंसियों में तैयारियाँ तेज

दिल्ली, पंजाब और राष्ट्रीय एजेंसियों के बीच अनमोल को किसे सौंपा जाएगा, इस पर कस्टडी की दौड़ शुरू हो चुकी है. दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस और NIA सभी अनमोल के खिलाफ मामलों को लेकर अपने दावे पेश कर सकती हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट लैंड होते ही तेज़-एक्शन मोड में जाने की तैयारी की है.

फ्लाइट में दो और अपराधी, 197 अवैध प्रवासी भी

डिपोर्ट की गई फ्लाइट में:

1 -अनमोल बिश्नोई (मोस्ट वांटेड)

2 - पंजाब के फरार आरोपी

197- अवैध प्रवासी भारतीय

यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी समन्वित डिपोर्टेशन कार्रवाइयों में गिनी जा रही है.

Similar News