YRF कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे सबके सामने...Mirzapur फेम Isha Talwar ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

ईशा, जिन्हें 'मिर्ज़ापुर', 'सास, बहू और फ्लेमिंगो', 'आर्टिकल 15' और 'बैंगलोर डेज़' जैसी फिल्मों और शोज़ में उनके दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है, उन्होंने बताया कि एक ऑडिशन के दौरान उन्हें एक भीड़भाड़ वाले रेस्टोरेंट के बीच में बैठकर रोने को कहा गया था.;

( Image Source:  Instagram : talwarisha )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

फिल्म और वेब सीरीज़ की दुनिया में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुकी एक्ट्रेस ईशा तलवार ने हाल ही में एक पुराना लेकिन चौंकाने वाला अनुभव साझा किया है, जिसने इंडस्ट्री में कास्टिंग की प्रक्रिया को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ईशा, जिन्हें 'मिर्ज़ापुर', 'सास, बहू और फ्लेमिंगो', 'आर्टिकल 15' और 'बैंगलोर डेज़' जैसी फिल्मों और शोज़ में उनके दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है, उन्होंने बताया कि एक ऑडिशन के दौरान उन्हें एक भीड़भाड़ वाले रेस्टोरेंट के बीच में बैठकर रोने को कहा गया था. यह खुलासा उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में किया, जहां उन्होंने बताया कि यह अजीबोगरीब मांग यशराज फिल्म्स की जानी-मानी कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा की ओर से की गई थी. ईशा ने कहा कि उन्हें आज तक समझ नहीं आया कि उनसे ऐसा अनुचित और असहज करने वाला काम क्यों करवाया गया.

ईशा तलवार ने याद करते हुए लिखा, 'जब मैंने शानू के साथ ऑडिशन देना शुरू किया, तो मुझे वर्सोवा (मुंबई) के 'मिया कुचीना' नाम के एक रेस्टोरेंट में बुलाया गया. वहां मुझसे कहा गया कि मुझे एक ऐसा सीन करना है जिसमें मुझे रोना है और वो भी उस समय जब रेस्टोरेंट कस्टमर्स से भरा हुआ था. मेरे बगल की टेबल्स पर लोग खाना खा रहे थे, और मैं उनके सामने एक इमोशनल सीन करके रोऊं – ये कहा गया.' उन्हें बताया गया कि "एक्टर को कभी झिझक नहीं होनी चाहिए, इसलिए यह टेस्ट है कि क्या वह किसी भी माहौल में एक्टिंग कर सकती हैं या नहीं लेकिन ईशा इस बात को लेकर बेहद असहज हो गईं. 

एक्ट्रेस ने कर दिया था इंकार 

ईशा ने खुलकर बताया कि वह उस वक्त इंडस्ट्री में नई थीं और इस तरह की डिमांड से बहुत घबरा गईं और कन्फ्यूज हो गईं. उन्होंने कहा, 'मैं सोचती रह गई कि किसी अनुभवी कास्टिंग डायरेक्टर को एक युवा लड़की को ऐसी स्थिति में डालने की ज़रूरत क्यों पड़ी? क्या ये ज़रूरी था कि कैफे में रोकर ही मैं एक रोल डिज़र्व करूं?. ईशा ने उस वक्त रेस्टोरेंट में रोने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने मना कर दिया और जाहिर है, मुझे वह रोल नहीं मिला लेकिन मुझे आज भी अफसोस नहीं है, क्योंकि मैंने खुद को उस अजीब हालात में झुकने नहीं दिया.' 

खुद को कभी कमजोर न समझें 

ईशा तलवार ने अपनी यह आपबीती एक दशक बाद इसलिए शेयर की, ताकि आज की नई जनरेशन के कलाकार इस तरह की असहज स्थितियों में खुद को कमजोर न समझें. उन्होंने लिखा, 'मैं यह कहानी अब सभी नए कलाकारों के लिए शेयर कर रही हूं, ताकि उन्हें ये समझ में आए कि अगर आप किसी मांग को नकार दें जो आपको सही नहीं लगती, तो इसका मतलब ये नहीं कि आप काबिल नहीं हैं. मेरे साथ भी ऐसा हुआ, और मैंने मना किया.' उन्होंने अपने मैसेज को खत्म करते हुए लिखा- #DignityFirstAlways.

कौन हैं शानू शर्मा कौन?

शानू शर्मा, बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारों को उनके शुरुआती करियर में सपोर्ट किया है. हालांकि, ईशा तलवार के इस खुलासे के बाद अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या कास्टिंग प्रोसेस में नए कलाकारों के साथ अनुचित व्यवहार किया जाता है? अभी तक शानू शर्मा ने इस आरोप पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 

कौन हैं ईशा तलवार?

ईशा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. उनकी पहली फिल्म मलयालम भाषा में बनी 'थट्टाथिन मरायथु' (2012) थी। इसके बाद उन्होंने कई भाषाओं में काम किया, जिसमें तेलुगू, हिंदी और तमिल शामिल हैं. हिंदी फिल्मों में उन्हें 'आर्टिकल 15', 'मैंने प्यार किया', 'गुंडे जारी गल्लनथायिंदे' में देखा गया है. वेब सीरीज़ की बात करें तो 'मिर्जापुर', ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ और ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में उन्होंने अपनी एक्टिंग से अलग छाप छोड़ी है. 

Similar News