विराट कोहली को फोन लगाओ और बैट मांगो....बेटे तैमूर की डिमांड से परेशान Kareena Kapoor!
करीना ने बताया कि जब स्कूल में एक्स्ट्रा एक्टिविटीज की लिस्ट दी जाती है, तो उसमें ड्रामा का ऑप्शन भी होता है. लेकिन जब वह तैमूर से पूछती हैं कि क्या वह ड्रामा करना चाहता है, तो वह साफ मना कर देता है. वह कहता है, 'नहीं, मुझे इसमें मजा नहीं आता.';
बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के बारे में एक दिलचस्प बात शेयर की है. करीना ने बताया कि तैमूर को पता है कि वह अपने माता-पिता की वजह से मशहूर हैं, लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री या एक्टिंग में कोई इंस्ट्रस्ट नहीं है. इसके बजाय, तैमूर का झुकाव खेल की दुनिया की ओर है. वह क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा और फुटबॉलर लियोनेल मेसी जैसे बड़े खिलाड़ियों को बहुत पसंद करते हैं.
करीना ने सोहा अली खान के साथ पॉडकास्ट में कहा कि तैमूर अक्सर उनसे पूछते हैं कि क्या वह उन्हें इन मशहूर खिलाड़ियों से मिलवा सकती हैं या उनके लिए कोई मैसेज भेज सकती हैं?. करीना ने बताया कि उनका छोटा बेटा जेह अभी बहुत छोटा है और उसे यह समझ नहीं आया कि वह फेम है. लेकिन तैमूर को इस बात का पूरा अहसास है. वह कहती हैं, 'हम इस बारे में ज्यादा बात नहीं करते। तैमूर जानता है कि वह फेमस है और यह उसकी मम्मी-डैडी की वजह से है. लेकिन उसे इससे कोई खास मतलब नहीं। उसे तो बस क्रिकेट खेलने या फुटबॉल खेलने में मजा आता है.'
ड्रामा में नहीं है कोई इंट्रेस्ट
करीना ने बताया कि जब स्कूल में एक्स्ट्रा एक्टिविटीज की लिस्ट दी जाती है, तो उसमें ड्रामा का ऑप्शन भी होता है. लेकिन जब वह तैमूर से पूछती हैं कि क्या वह ड्रामा करना चाहता है, तो वह साफ मना कर देता है. वह कहता है, 'नहीं, मुझे इसमें मजा नहीं आता.' एक बार तैमूर ने कुकिंग क्लास जॉइन करने की इच्छा जताई, और करीना ने उसे वह करने दिया। करीना का मानना है कि तैमूर अभी बहुत छोटा है और उसे यह समझने में समय लगेगा कि वह एक्टर बनना चाहता है या नहीं. वह कहती हैं, 'मुझे नहीं लगता कि वह इसलिए एक्टर नहीं बनना चाहता क्योंकि हमारे परिवार में एक्टर्स हैं. उसे अभी तो बस इतना पता है कि हम शूटिंग के लिए जाते हैं. वह किसी एक्टर से मिला भी नहीं है. उसे तो सिर्फ विराट कोहली, रोहित शर्मा या लियोनेल मेसी के बारे में पूछना है.'
विराट कोहली से बैट मांग सकती हैं?
तैमूर अक्सर करीना से कहता है, 'क्या आप विराट कोहली से मेरे लिए उनका बैट मांग सकती हैं? या क्या आपके पास लियोनेल मेसी का नंबर है? करीना हंसते हुए कहती हैं, 'मैं कहती हूं, नहीं मेरे पास उनका कोई नंबर नहीं है मैं उन्हें नहीं जानती. वह तो बॉलीवुड के एक्टर्स जैसे रणबीर कपूर या रणवीर सिंह के बारे में कभी नहीं पूछता।' करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी बॉलीवुड में बहुत पसंद की जाती है. दोनों की मुलाकात 2008 में फिल्म टशन के सेट पर हुई थी, और 2012 में उन्होंने शादी कर ली. उनके घर 2016 में तैमूर और 2021 में जेह का जन्म हुआ. काम की बात करें तो करीना जल्दी ही मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ फिल्म "दायरा" में नजर आएंगी। इस फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं, जो अपराध और न्याय जैसे गहरे मुद्दों पर आधारित है।