'तुम देशद्रोही हो...' विवादों में घिरे Diljit Dosanjh, पाकिस्तानी कलाकारों संग फिल्म ‘Sardaar Ji 3’ को लेकर उठे सवाल

इस बीच, दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ के सेट से बीटीएस (Behind the Scenes) तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन्हीं तस्वीरों में एक महिला नजर आ रही थी, जो हूबहू हनिया आमिर जैसी लग रही थी.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ की शूटिंग और उससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. इन तस्वीरों में कथित तौर पर कुछ पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी का दावा किया गया है, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है.

दरअसल, दिलजीत दोसांझ की फिल्म से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर, कॉमेडियन नासिर चिन्योती, एक्टर डेनियल खावर और कलाकार सलीम अलबेला के जुड़े होने की खबरें सामने आईं हैं. इन कलाकारों की संभावित भागीदारी को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने कड़ा रुख अपनाया है.

हम देशद्रोहियों सपोर्ट नहीं करते 

शुक्रवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ने स्पष्ट रूप से दिलजीत दोसांझ की आलोचना करते हुए कहा, 'अगर दिलजीत दोसांझ या कोई और भारतीय कलाकार इस तरह से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करना जारी रखेगा, तो उसकी फिल्म पर बैन लगेगा और उस कलाकार के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे. हम देशद्रोहियों का समर्थन नहीं कर सकते.' उन्होंने आगे कहा कि दिलजीत पर असहयोग का आरोप लगाया जाएगा और अगर वे अपनी दिशा नहीं बदलते, तो इंडस्ट्री से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. 

सर्टिफिकेशन प्रोसेस से पहले जांच हो 

इस पूरे विवाद को लेकर FWICE ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को भी एक पत्र लिखा है, जिसमें साफ तौर पर फिल्म ‘सरदार जी 3’ को प्रमाणन देने से पहले गहन जांच करने की मांग की गई है. पत्र में लिखा गया है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2024 में जारी निर्देशों के अनुसार, किसी भी भारतीय प्रोडक्शन में पाकिस्तानी मूल की कंटेंट या पाकिस्तानी कलाकारों के सहयोग पर पूरी तरह से रोक है. ऐसे में हम CBFC से अनुरोध करते हैं कि सर्टिफिकेशन प्रोसेस से पहले इन फैक्ट्स को गंभीरता से जांचा जाए.'

पाकिस्तानी कंटेंट पर रोक 

गौरतलब है कि अप्रैल 2024 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा किए गए बर्बर हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ किसी भी सांस्कृतिक, व्यावसायिक या डिजिटल सहयोग पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया था. सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, पॉडकास्ट और मीडिया सर्विस प्रोवाइडर्स को पाकिस्तान से जुड़े कंटेंट हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे.

हूबहू हनिया आमिर जैसी 

इस बीच, दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ के सेट से बीटीएस (Behind the Scenes) तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन्हीं तस्वीरों में एक महिला नजर आ रही थी, जो हूबहू हनिया आमिर जैसी लग रही थी. हालांकि उसका चेहरा पूरी तरह से स्पष्ट नहीं था, लेकिन उनके फैंस ने दावा किया कि यह वही पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. अब तक फिल्म की टीम की ओर से न तो हनिया आमिर की भागीदारी को लेकर कोई स्पष्टीकरण आया है और न ही इसका खंडन किया गया है. लेकिन इस चुप्पी ने अटकलों को और हवा दे दी है. 

क्या रुक जाएगी रिलीज 

दिलजीत दोसांझ की यह फिल्म पहले से ही काफी चर्चित रही है और फैंस इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब इस विवाद के बाद फिल्म की रिलीज पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. अगर CBFC या I&B मंत्रालय द्वारा जांच में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी की पुष्टि होती है, तो न केवल फिल्म का सर्टिफिकेशन रुक सकता है, बल्कि रिलीज़ पूरी तरह से रोक दी जा सकती है. 

Similar News