पहले गुपचुप रचाई शादी, फिर रंगे हाथ को-एक्टर के साथ पकड़ी गई एक्ट्रेस Aditi Sharma, पति ने मांगा तलाक

लीगल एडवाइजर ने इंडिया फोरम से बात करते हुए अपने बयान में कहा, 'अदिति पिछले डेढ़ साल से उनके क्लाइंट अभिनीत को शादी करने के लिए दबाव बना रही थी. जब की एक्टर इस शादी के लिए तैयार नहीं थे.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 11 March 2025 4:35 PM IST

टीवी शो 'ये जादू है जिन्न का' फेम एक्ट्रेस अदीति शर्मा  (Aditi Sharma) इन दिनों अपनी चार महीने की शादी और तलाक के लिए चर्चा में बनी हुई हैं. जिन्होंने 4 महीने पहले अपने ही अभिनीत कौशिक से शादी थी लेकिन इस शादी का राज अब बाहर आया है. जब दोनों के बीच तलाक की नौबत आ पड़ी है.

दरअसल अभिनीत के लीगल एडवाइजर राकेश शेट्टी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अदिति और अभिनीत ने पिछले साल मुंबई के गोरेगांव में छुपकर शादी रचाई थी और एक्ट्रेस ने अपनी पर इस शादी को छुपाने का दवाब बनाया था. वहीं अब लीगल एडवाइजर के मुताबिक अदिति के पति ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया है. बता दें कि अदिति रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए गए खतरों के खिलाड़ी 14 में भी कंटेस्टेंट थीं. 

शादी को तैयार नहीं थे अभिनीत 

लीगल एडवाइजर ने इंडिया फोरम से बात करते हुए अपने बयान में कहा, 'अदिति पिछले डेढ़ साल से उनके क्लाइंट अभिनीत को शादी करने के लिए दबाव बना रही थी. जब की एक्टर इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. हालांकि वह अदिति के लाख  समझाने के बाद वह शादी को मान गए. लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी टीवी शो 'कलंक' की वजह से अपनी शादी को दुनिया के नजर में नहीं आना देना चाहती थी.

लिवइन रिलेशनशिप में थे दोनों  

राकेश ने दोनों की शादी की तस्वीरें भी शेयर की. उन्होंने आगे बताया कि 12 नवंबर 2024 को गुपचुप शादी रचाने वाला यह कपल 5BHK फ्लैट में रेंट पर रहता है और कई सालों से लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे. लेकिन राकेश के मुताबिक दोनों के रिश्ते में दरार तब आई जब अभिनीत ने अदिति को 'अपोलेना - सपनों की ऊंची उड़ान' के एक्टर सामर्थ्य गुप्ता के साथ रोमांटिक रिश्ते में पकड़ लिया.

एक्ट्रेस को पकड़ा रंगे हाथ

लीगल एडवाइजर राकेश शेट्टी ने खुलासा करते हुए कहा कि अदिति और सामर्थ्य के रोमांटिक रिश्ते का पता 'अपोलेना - सपनों की ऊंची उड़ान' के निर्माता को भी था क्योंकि अदिति और सामर्थ्य के साथ रंगे हाथ पकड़ने के बाद अभिनीत और एक्ट्रेस का जमकर झगड़ा हुआ था. अभिनीत का एक्ट्रेस पर आरोप है कि अदीति को रंगे हाथ पकड़ने के बाद उन्होंने अपनी शादी से इंकार किया और इसे नकली मुकदमा बताया. हालांकि तनाव बढ़ने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई.

दोनों पक्ष में हुई हाथापाई 

अभिनीत का दावा है कि अदिति के परिवार ने समझौते जे लिए 25 लाख की मांग की है. शेट्टी ने कहा, 'उन्होंने तलाक पर जोर दिया और वकील द्वारा तय की गई मीटिंग में अदिति के परिवार जब 25 लाख की मांग की तो दोनों पक्ष में हाथापाई शुरू हो गई, यहां तक कि एक्ट्रेस ने पिता ने अभिनीत को मीटिंग के दौरान के जोरदार थप्पड़ मारा जिससे बात इतनी ज्यादा बढ़ कि सभी हिंसात्मक हो गए. वहीं इस हाथापाई में अदिति को भी चोट आई है. 

Full View

Similar News