Will Smith क्यों करना चाहते हैं शाहरुख खान के साथ काम? बताया सलमान से हो चुकी है बॉलीवुड में एंट्री की बात
ऑस्कर विजेता हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ इन दिनों सिर्फ अपने नए शो को लेकर ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड को लेकर दिए गए बयान की वजह से भी चर्चा में हैं. दुबई में नेशनल जियोग्राफिक की सीरीज़ Pole to Pole with Will Smith के प्रीमियर के दौरान विल स्मिथ ने खुले मंच से अपनी बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जाहिर की.;
हॉलीवुड सुपरस्टार Will Smith ने हाल ही में बॉलीवुड को लेकर ऐसी बात कही है, जिसने भारतीय फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की, बल्कि यह भी खुलासा किया कि उनकी बॉलीवुड में एंट्री को लेकर सलमान खान से पहले ही बातचीत हुई थी.
इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि क्या जल्द ही हॉलीवुड और बॉलीवुड का यह बड़ा कोलैबोरेशन देखने को मिल सकता है. अगर यह बात सच हुई, तो यकीनन कुछ मजेदार होगा.
शाहरुख खान के साथ काम करना चाहते हैं Will Smith
विल स्मिथ ने Pole to Pole with Will Smith के प्रीमियर के दौरान कहा कि बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने हॉलीवुड में काम किया है और कर भी रहे हैं, लेकिन हिंदी सिनेमा में फॉरन के एक्टर्स कम ही नजर आते हैं. इसलिए वह चाहते हैं कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख उन्हें फिल्मों में कास्ट करें. यह बयान सुनते ही फैंस के बीच हलचल मच गई. दो ग्लोबल सुपरस्टार्स को एक साथ स्क्रीन पर देखने का सपना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सलमान खान से हुई थी बातचीत
विल स्मिथ ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी सलमान खान से बातचीत हुई थी. और दोनों कुछ प्रोजेक्ट्स पर चर्चा कर रहे थे. अब अगर यह प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया, तो बॉलीवुड फिल्म में विल स्मिथ को देखना यकीनन मजेदार होगा और सोने पर सुहागा तो तब होगा जब सलमान और विल की जोड़ी साथ नजर आए.
अमिताभ बच्चन को लेकर कही ये बात
इस प्रीमियर के दौरान विल स्मिथ ने बिग बी अमिताभ बच्चन को लेकर भी एक खुलासा किया. विल ने हंसते हुए बताया कि बिग बी ने उनसे मज़ाक में कहा था कि वह “Big B” हैं और विल “Big W” बन सकते हैं. इस दोस्ताना बातचीत ने साफ कर दिया कि हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच कैमिस्ट्री की कोई कमी नहीं है, बस सही स्क्रिप्ट का इंतज़ार है.
विल स्मिथ का अगला बड़ा प्रोजेक्ट
बॉलीवुड की चाहत के बीच विल स्मिथ अपने नए शो Pole to Pole की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. इस सीरीज़ में वह 100 दिनों के भीतर खतरनाक और अनोखे चैलेंजेस लेते नजर आएंगे. यह शो 13 जनवरी को नेशनल जियोग्राफिक पर रिलीज़ होगा.