'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' कान्स अवॉर्ड जीतने के बाद भी क्यों केरल में ही हुई रिलीज?
भारत की फिचर फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' को कान्स में फिल्म फेस्टिवल ग्रैंड प्रिक्स का अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस फिल्म की डायरेक्टर पायल कपाड़िया पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टेलीविज़न संस्थान की पूर्व छात्रा हैं, लेकिन इतना बड़ा अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद भी इस फिल्म को केवल केरल में ही रिलीज किया गया है.;
इंडियन फिल्म मेकर पायल कपाड़िया की पहली निर्देशित फीचर फिल्म ''ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' को कान्स फिल्म फेस्टिवल ग्रैंड प्रिक्स का अवॉर्ड जीता है. हालांकि, अब यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है, लेकिन फिल्म की रिलीज काफी लिमिटेड है और केवल केरल तक ही है.
ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट अगले साल 97वें अकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में शॉर्टलिस्ट होने के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के क्राइटिरिया को पूरा करने में सफल रही है. फिल्म बॉडी की ऑफिशियस वेबसाइट पर लिस्टेड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार, "जो फिल्में 10 सितंबर तक रिलीज नहीं हुई हैं, जो ऑस्कर एंट्री के लिए अप्लाई करना चाहती हैं, उन्हें प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी से एक अंडरटेकिंग और कंफर्मेशन करनी होगी कि ये फिल्में 30 सितंबर 2024 की समय सीमा से पहले सिनेमाघरों में कम से कम 7 दिनों के लिए रिलीज होंगी."
राणा दग्गुबाती ने कही ये बात
तेलुगु अभिनेता राणा दग्गुबाती की प्रोडक्शन हाउस स्पिरिट मीडिया ने भारत में मलयालम-हिंदी फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए विशेष अधिकार हासिल कर लिए हैं. राणा ने एक बयान में कहा, "हमें इस अविश्वसनीय फिल्म को भारत के दर्शकों तक पहुंचाने में गर्व है, जिसकी शुरुआत केरल से होगी, जहां कहानी के दो प्रमुख पात्र हैं."
ऑल वी इमेजिन भारत की चाक एंड चीज़ फ़िल्म्स और फ्रांस की पेटिट कैओस के बीच एक ऑफिशियल इंडो-फ़्रेंच को-प्रोडक्शन है. हालांकि, फ्रांस ने पहले ही जैक्स ऑडियार्ड की स्पेनिश भाषा की म्यूजिकल क्राइम कॉमेडी एमिलिया पेरेज़ को ऑस्कर के लिए अपनी ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना है, जिसमें सेलेना गोमेज़ और ज़ो सलदाना ने एक्टिंग की है.
ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट फिल्म के बारे में
ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट में कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम लीड रोल में है. यह मुंबई की एक नर्स प्रभा (कनी) की कहानी है, जिसका जीवन तब अस्त-व्यस्त हो जाता हैस जब उसे अपने अलग हुए पति से चावल पकाने वाला कुकर मिलता है. दिव्या प्रभा ने अनु का किरदार निभाया है, जो उसकी रूममेट और कोवर्कर है, जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ समय बिताने के लिए शहर में एक निजी जगह खोजने के लिए संघर्ष कर रही है. प्रभा की सबसे अच्छी दोस्त पार्वती (छाया), एक विधवा हैं, जिसे प्रॉपर्टी डेवलपर्स द्वारा उसके घर से बाहर निकाल दिया जाता है.