'छिछोरेपन में एक्सपर्ट हैं शाहरुख खान',आखिर आमिर ने क्यों कही किंग खान के लिए ये बात
शाहरुख खान और आमिर दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद फेमस हैं. किंग खान अपने रोमांटिक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं, आमिर को परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. क्या आप जानते हैं कि दोनों के बीच एक बार छिछोरापन को लेकर लड़ाई हो गई थी?;
सलमान और आमिर खान आखिरी बार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक-साथ डांस करते हुए नजर आए थे. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर ने शाहरुख को छिछोरापन का एक्सपर्ट बताया है.
यह वीडियो उस समय का है, जब शाहरुख अपनी फिल्म माई नेम इज का प्रमोशन कर रहे थे. वहीं, आमिर भी 3 इडियट्स के प्रमोशन में बिजी थे. बता दें कि ये दोनों फिल्में सिर्फ 2 महीने के गैप में रिलीज हुई थीं. उस समय आमिर ने 3 इडियट्स के प्रमोशन के लिए यूनिक स्ट्रैटेजी बनाई थी. उन्होंने लोगों से बात करने के लिए अलग-अलग भेस में पूरे देश में ट्रैवल किया था. कुछ लोगों को आमिर की यह मार्केटिंग स्टैटजी पसंद आई थी, वहीं शाहरुख ने इस पर बेहद अलग कमेंट किया था. चलिए जानते हैं इस बारे में.
शाहरुख ने क्यों कही छिछोरापन वाली बात
हुआ कुछ यूं था कि माई नेम इज खान के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जब आमिर खान के प्रमोशनल अप्रोच के बारे में पूछा गया, तो शाहरुख खान ने कहा, "इस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए माफी चाहता हूं, लेकिन ये एक किस्म का छिछोरापन लगता है." मुझे नहीं लगता कि हम अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए उस लेवल तक जाएंगे. हर फिल्म की मार्केटिंग का अपना तरीका होता है और इस फिल्म की अपनी अलग स्ट्रैटेजी होगी.
छिछोरेपन में एक्सपर्ट हैं शाहरुख खान
वहीं, जब आमिर से एबीपी के इंटरव्यू के दौरान शाहरुख के इस कमेंट पर सवाल पूछा, तो उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, "जहां तक बात है छिछोरापन की, तो वह ज्यादा जानते होंगे इस चीज के बारे में क्योंकि वो खुद काफी छिछोरापन करते हैं अपनी जिंदगी में. वो एक्सपर्ट है इन सब में."
दोनों फिल्में थीं ब्लॉकबस्टर
उस समय माई नेम इज खान और 3 इडियट्स दोनों ही फिल्मों को बेहद पसंद किया गया था. यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही थीं. 3 इडियट्स ने 2013 तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम बनाए रखा था.